कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल, पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से हुए थे मशहूर

148
कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल, पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से हुए थे मशहूर

कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल, पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री से हुए थे मशहूर

Shyam Rangeela joins AAP: पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री के चलते मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। वह गुरुवार को पार्टी में शामिल हुए थे। राजस्थान के आप प्रभारी विनय मिश्रा ने श्याम रंगीला को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। श्याम रंगीला ने इस मौके पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की। रंगीला ने कहा, ‘मैंने आम आदमी पार्टी को छोड़कर ऐसा कोई दल या नेता आज तक ऐसा कोई नेता नहीं देखा, जो यह कहता हो कि यदि आपको मेरा काम पसंद नहीं है तो फिर अगली बार मुझे वोट मत देना। मैं उनसे प्रभावित था और इसकी चलते पार्टी जॉइन कर रहा हूं।’

श्याम रंगीला ने कहा कि पार्टी ने उन्हें फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी है क्योंकि उन्होंने स्वतंत्र रूप से काम करने की अपील की थी। आम आदमी पार्टी ने भी श्याम रंगीला के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है। आप ने ट्वीट किया, ‘राजस्थान के मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। श्याम रंगीला लोगों के उदास चेहरों पर अपनी कॉमेडी के जरिए मुस्कान लाते रहे हैं। अब वह अपनी कला के जरिए आम आदमी पार्टी की ओर से स्वास्थ्य और शिक्षा क्रांति के बारे में लोगों को बताएंगे और जागरूक करने का काम करेंगे। आम आदमी पार्टी देश में पॉलिटिक्स ऑफ वर्क कर रही है।’

कहा- राजस्थान में भी आप को मौका देना चाहते हैं लोग

संबंधित खबरें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के काम की तारीफ करते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि दूसरे दलों की तरह वह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नहीं करती। रंगीला ने कहा कि हाल ही में पंजाब में जीत हासिल करने से पहले ही मैं आप का समर्थन करता था। इसकी वजह उसका दिल्ली में किया गया काम रहा है। श्याम रंगीला ने राजस्थान में भी आप के आने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘राजस्थान के लोग भी बदलाव की ओर देख रहे हैं। इस बार वे आप को मौका देना चाहते हैं। यदि आप अच्छा काम नहीं करती है तो फिर 5 साल बाद लोग एक बार फिर से बदलाव कर सकते हैं और मैं खुद उनका साथ दूंगा।’

2014 में भाजपा को समर्थन दे चुके हैं श्याम रंगीला

हालांकि श्याम रंगीला इससे पहले 2014 के आम चुनाव में भाजपा का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने उसे लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि तब मैं विकास और बदलाव की बातों से प्रभावित हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं रैलियों में गया था और स्वतंत्र रूप से भाजपा के लिए काम किया था। पार्टी की ओर से किसी भी नेता ने मुझे इसलिए नियुक्त नहीं किया था।’ 



Source link