कॉफी विद करण सीजन 8 में राहा के बारे में बताएंगे रणबीर और आलिया, शाहरुख खान भी खोलेंगे राज

18
कॉफी विद करण सीजन 8 में राहा के बारे में बताएंगे रणबीर और आलिया, शाहरुख खान भी खोलेंगे राज

कॉफी विद करण सीजन 8 में राहा के बारे में बताएंगे रणबीर और आलिया, शाहरुख खान भी खोलेंगे राज

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसमें बी-टाउन की जानी-मानी हस्तियां शामिल होती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं। इस शो के अब तक सात सीजन आ चुके हैं और आठवें के लिए करण जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। इसी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है कि करण शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को इनवाइट करना चाहते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले एक साल में दोनों स्टार्स की लाइफ में बहुत कुछ हुआ है, शादी से लेकर बेटी राहा तक। ऐसे में करण चाहते हैं कि वो शो में आकर अपनी शादीशुदा और पैरेंटिंग वाली जिंदगी के बारे में पहली बार फैंस को खुलकर सबकुछ बताएं। करण के मन में आलिया और रणबीर के अलावा शाहरुख खान का नाम भी है, जोकि पिछले सीजन में नदारद थे।

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के शुरुआती एपिसोड के लिए फिल्ममेकर Karan Johar ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को ध्यान में रखा है। वो चाहते हैं कि बॉलीवुड के स्टार कपल, मैरिड और पैरेंटिंग लाइफ के बारे में उनके शो में बात करें। रणबीर-आलिया के अलावा करण कथित तौर पर फिनाले एपिसोड की ओपनिंग में शाहरुख खान को भी शामिल करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Karan-Kangana: ‘उन्हें काम नहीं देंगे तो हम मूवी माफिया हो गए’, करण जौहर की इस बात को सुन फिर बौखलाईं कंगना
Call Me Bae: ‘तुमने जो ब्लू बॉक्सर पहना है, तुम पैप्स को दिखाना चाहते हो’, अनन्या पांडे दे रहीं वरुण को लेक्चर

जून के आखिरी में ऑनलाइन स्ट्रीम होगा शो

पिछले सीजन में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह पहले एपिसोड में नजर आए थे। वहीं, शाहरुख खान शो से गायब थे। करण जौहर ने सीजन 8 के लिए करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित अन्या जाने-माने स्टार्स को बुलाने की प्लानिंग की है। इस फेमस शो का नया सीजन जून के अंत से ऑनलाइन स्ट्रीम होगा।

Kajol-Karan Johar: देखें काजोल और करण जौहर की नोक-झोक, वायरल हुआ वीडियो

7 साल बाद मूवी की डायरेक्ट

करण जौहर ने करीब 7 साल बाद एक बार फिर से डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है। वो इस साल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए 50 साल के करण जौहर ने कहा था, ‘मुझे मूवी का डायरेक्शन किए हुए 7 साल हो गए हैं… मैंने एक फिल्म की जर्नी शुरू की, जिसे किन्हीं कारणों से बीच में ही रोकना पड़ा। फिर #rockyaurranikipremkahani मेरे पास आई। मेरे सोल्जर्स ने वो सारी मदद की, जो मैं चाहता था।’