कैसे बने पीएम आवास योजना का मकान, महंगाई ने निकला दम | PM Awas Yojana house Effect of inflation brake on construction works | Patrika News

153
कैसे बने पीएम आवास योजना का मकान, महंगाई ने निकला दम | PM Awas Yojana house Effect of inflation brake on construction works | Patrika News

कैसे बने पीएम आवास योजना का मकान, महंगाई ने निकला दम | PM Awas Yojana house Effect of inflation brake on construction works | Patrika News

महंगाई की मार से निर्माण कार्यों पर लग गया ब्रेक, सामग्रियों के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि

भोपाल

Published: April 23, 2022 07:42:29 pm

भोपाल. बढ़ती महंगाई ने लोगों का दम निकाल दिया है। डीजल-पेट्रोल, खाद्य सामग्री, घरेलू सामग्री, शिक्षा सामग्री के साथ ही हर चीज के दाम में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। मकान निर्माण की सामग्री के बढ़े दाम के कारण निर्माण कार्यों में ब्रेक लग गया है। सीमेंट, सरिया, ईंट, रेत सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ने के कारण लोग निर्माणाधीन मकान का कार्य बंद कर सामग्रियों के दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण का सपना संजोए हितग्राहियों का दम निकल गया है। लोगों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है। आवास योजना के तहत पक्का मकान के लिए शासन स्तर से जितनी राशि दी जा रही है, वह निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ने के कारण केवल छत ढलाने में ही खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिले भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है, रसोई का ही बजट बिगड़ गया है, ऐसे में घर बनाने की सामग्री के बढ़े दाम तो घर निर्माण का सपना ही तोड़ दिया है।

निर्माण सामग्रियों के दाम में बेतहासा वृद्धि हुई है सरिया में 35 से 40 प्रतिशत, सीमेंट में 30 से 35 प्रतिशत, रेत में 35 से 40 प्रतिशत, ईंट में 27 से 30 प्रतिशत और मजदूरी में 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सीमेंट और सरिया के साथ ही ईंट और रेत के दाम में भी जबरदस्त उछाल आया है। सीधी जिले में 15 से 18 हजार प्रति ट्रक मिलने वारी जय रेत वर्तमान में 24 से 26 हजार रुपये प्रति ट्रक मिल रही है। वहीं ईट के रेट में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई 4200 से 4500 रु प्रति हजार मिलने वाली ईंट अब 5200 से 5500 प्रति हजार मिल रही है।

सरिया में करीब 35 फीसदी व सीमेंट में करीब 30 फीसदी मूल्य बुद्धि हुई है, माना जा रहा है कि कोयले के दाम बढ़ने के कारण निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़े हैं। क्योंकि उद्योगों में कोयले का उपयोग काफी होता है। दाम में गिरावट आएगी यह कहा नहीं जा सकता। पिछले एक से दो माह में ही घर निर्माण की सामग्रियों में जबरदस्त उछाल आई है। सीमेंट और सरिया के बढ़े दाम ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। बताया गया कि पिछले दो साल में सरिया के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News