कैग की रिपोर्ट पर घमासान राजनीतिक के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आज से | Monsoon session from today, power and opposition members are ready | Patrika News

60
कैग की रिपोर्ट पर घमासान राजनीतिक के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आज से | Monsoon session from today, power and opposition members are ready | Patrika News

कैग की रिपोर्ट पर घमासान राजनीतिक के बीच विधानसभा का मानसून सत्र आज से | Monsoon session from today, power and opposition members are ready | Patrika News

कैग की रिपोर्ट पर राजनीतिक घमासान
कैग की रिपोर्ट के बाद राज्य में पोषण आहार को लेकर राजनीति गरमाई है। विपक्षी सदस्य इसे करोड़ों रुपए का घोटाला बताते हुए आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ही बच्चों का निवाला खा गई। हालांकि सरकार इसे घोटाला मानने से इनकार करते हुए कैग की अंतरिम रिपोर्ट बता रही है। विपक्ष इस मुद्दे को सदन में जोर-शोर से उठाएगा।

वहीं, विपक्ष ने खाद वितरण घोटाले को लेकर भी कमर कस ली है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हुई है, वहीं कई लोगों के मकान, दुकान भी गिरे हैं। मवेशियों की अकारण मौत हुई है। विपक्ष ने इसे अति महत्व का विषय बताते हुए सदन में चर्चा कराए जाने के लिए विधानसभा सचिवालय को इसकी लिखित सूचना दी है।

डॉ. गोविंद सिंह की बड़ी परीक्षा
मानसून सत्र कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह के लिए परीक्षा की तरह ही होगा। इनके विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह पहला सत्र है। इसलिए उन्होंने इन मुद्दों के लिए विधायकों की मदद ली है, उनकी अपनी टीम भी काम कर रही है।

सदन की बैठकें शांतिपूर्ण चलाने की मशक्कत
सदन की बैठकें शांतिपूर्ण ढंग से चले, महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो और सरकार की ओर से विधायकों के ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब आ सकें, इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री अरविंद भदौरिया, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित थे ।

विधायकों ने पूछे 1516 लिखित सवाल
मानूसन सत्र के लिए विधायकों ने इस बार सवालों की झड़ी लगा दी है। विधायकों ने कुल 1516 लिखित सवाल पूछे हैं। विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्न 765 एवं अतारांकित 751 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि ध्यानाकर्षण की 216, स्थगन प्रस्ताव की 18, अशासकीय संकल्प की 08 तथा शून्यकाल की 66 सूचनाएं शामिल हैं।

ये प्रमुख विधेयक पेश होंगे सदन में
– मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक 2002 (सप्लीमेंट्री बजट)
– मध्यप्रदेश सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक 2022
– मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन द्वितीय संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (बरकतउल्ला एवं राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय के क्षेत्र अधिकार संबंधी)
– मध्यप्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन विधेयक
– भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक
– मध्यप्रदेश वेट संशोधन विधेयक
– भारतीय स्टॉम्प संशोधन विधेयक

Must Read- नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का भाजपा पर हमला, बड़े आराेपाें के बाद अब सदन में सरकार को घेरने की तैयारी



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News