के श्रीकांत ने वर्ल्ड कप टीम से काटा श्रेयस अय्यर का पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

5
के श्रीकांत ने वर्ल्ड कप टीम से काटा श्रेयस अय्यर का पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह


के श्रीकांत ने वर्ल्ड कप टीम से काटा श्रेयस अय्यर का पत्ता, इन 15 खिलाड़ियों को दी जगह

ऐप पर पढ़ें

 Krishnamachari Srikkanth picks India squad for World Cup 2023: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपने पसंदीदा भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की है। पूर्व मुख्य चयनकर्ता सेलेक्टर श्रीकांत ने 15 सदस्यीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया है, जिसने सबको हैरत में डाल दिया है। बता दें कि अय्यर हाल ही में चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में लौटे हैं। वह भारत के एशिया कप 2023 स्क्वॉड का हिस्सा हैं। अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में 199 रन की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को फिटनेस का प्रमाण दिया था। 

विश्व कप विजेता खिलाड़ी श्रीकांत ने हालांकि अपनी टीम में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह दी है, जिनकी फिटनेस पर फिलहाल सवालिया निशान हैं। वह एशिया कप में कुछ मैच मिस कर सकते हैं। श्रीकांत ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा है। उन्होंने नंबर तीन पर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन और चौथे स्थान पर दिग्गज विराट कोहली को जगह दी है। भारतीय टीम लंबे समय से नंबर चार की समस्या को लेकर जूझ रही है। उनके बाद राहुल का नंबर पर हैं।

तिलक वर्मा को वनडे डेब्यू मत करवाओ क्योंकि… पूर्व चीफ सेलेक्टर की रोहित से गुहार

श्रीकांत द्वारा चुनी गई टीम में चार ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं। हार्दिक और शार्दुल तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जबकि जडेजा और अक्षर स्पिन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के रूप में शामिल किया है। मालूम हो कि चहल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। श्रीकांत की टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेस अटैक का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि श्रीकांत की अगुवाई वाले सेलेक्शन पैनल ने 2011 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया था। भारत ने तब 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतकर बड़ा इतिहास रचा था। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कृष्णमाचारी श्रीकांत की पसंदीदा भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली,  केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।



Source link