केजरीवाल ने यमुना-सड़कों पर माफी मांगी: बोले- 2020 में किए वादे सरकार बनने पर पूरे करेंगे; AAP ने दिल्ली में 15 चुनावी गारंटियां दीं h3>
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए पार्टी मेनिफेस्टो जारी किया।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2020 में किए यमुना की सफाई, यूरोप की तरह दिल्ली सड़कें और पानी की सप्लाई का वादा पूरा नहीं कर पाने पर माफी भी मांगी।
केजरीवाल ने कहा, ‘आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने (केंद्र सरकार) जेल-जेल का खेल खेला। मेरी सारी टीम बिखर गई। लेकिन अब हम सारे जेल से बाहर आ गए हैं। मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम हों। अगले 5 साल में ये काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।’
दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, अस्पतालों-मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं-प्रवक्ताओं ने भाषणों में साफ कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो दिल्ली में मुफ्त योजनाएं बंद होंगी।
कमल का बटन दबाया तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ केजरीवाल ने कहा- अगर कमल का बटन दबा दिया तो 25 हजार रुपए हर महीने अतिरिक्त खर्च होगा। इतनी बचत हमारी सरकार की वजह से हो रही है। मैं नहीं समझता कि गरीब आदमी 25 हजार रुपए बोझ उठाने में सक्षम है। कई लोगों को दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। वोटिंग में कमल का बटन दबाया तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाएगा।
AAP की दिल्ली में 15 गारंटियां
1. रोजगार की गारंटी दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी।
2. महिला सम्मान योजना महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपए डाले जाएंगे।
3.संजीवनी योजना 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी।
4. पानी के बिल माफी की गारंटी दिल्ली के लोगों के हजारों-लाखों के गलत पानी बिल माफ किए जाएंगे।
5. 24 घंटे पानी की सप्लाई दिल्ली के सभी घरों में 24 घंटे पानी की सप्लाई की गारंटी।
6. यूरोप जैसी सड़कें दिल्ली की सड़कों को यूरोप की तरह बनाने की गारंटी।
7. यमुना नदी साफ की गारंटी दिल्ली में यमुना नदी साफ की जाएगी।
8. डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना गरीब छात्रों को डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत मदद की गारंटी।
9. सीवर ठीक की गारंटी दिल्ली के सीवर ठीक किए जाएंगे। सरकार बनने के 15 दिन में इसके लिए फैसले लेगें।
10. राशन कार्ड राशन कार्ड सेंटर खोलने की गारंटी।
11. ऑटो-टैक्सी और ई-रिक्शा को मदद
ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए, बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ ही जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा।
12. RWA को फंड
रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी (RWA) को राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड की गारंटी।
13. छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री, दिल्ली मेट्रो में किराये में छूट।
14. पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये मासिक।
15. दिल्ली में किराए से रहने वाले लोगों को मुफ्त बिजली-पानी की गारंटी।
दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को रिजल्ट
दिल्ली की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को रिजल्ट आएंगे। इस बार के चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 20 जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
…………………………………
दिल्ली के लिए बीजेपी-कांग्रेस की घोषणाएं
दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी किया; शाह बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
25 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया था। अमित शाह ने कहा कि हम चुनाव को बहुत गंभीरता से लेते हैं। बीजेपी कोरे वादे नहीं करती है। एक लाख आठ हजार लोगों ने अपना सुझाव दिया। 62 प्रकार के समूहों की बैठक की गई। ये सुझाव, दिल्ली का बजट और दिल्ली की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…