केंद्र सरकार ने Variable DA बढ़ाया, 1.5 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा

210
केंद्र सरकार ने Variable DA बढ़ाया, 1.5 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा


केंद्र सरकार ने Variable DA बढ़ाया, 1.5 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा

हाइलाइट्स:

  • केंद्र सरकार के तहत आने वाले कामगारों की मासिक आय 210 रुपये तक बढ़ जाएगी।
  • कामगारों की मासिक इनकम में यह वृद्धि इस साल एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
  • केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार शुक्रवार को इस फैसले पर खुशी जताई।

नई दिल्ली
सरकार ने केंद्र सरकार के तहत आने वाले कर्मचारियों का परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (Variable Dearness Allowances) बढ़ाने का एलान किया है। इसका फायदा 1.5 करोड़ कर्मचारियों को होगा। उनकी मंथली सैलरी 105 से 210 रुपये तक बढ़ जाएगी। इसका आदेश मुख्य श्रम आयुक्त (Chief Labour Commissioner) ने जारी कर दिया है।

निगम कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सैलरी, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने जारी किया फंड
एक अप्रैल से प्रभावी है आदेश
यह वृद्धि इस साल 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। इससे ऐलान से केंद्र सरकार (Central Government) के तहत आने वाले कर्मचारियों और कामगारों का Minimum Wages भी बढ़ जाएगा।

विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को फायदा
श्रम मंत्रालय ने कहा है, “श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक अप्रैल से Variable Dearness Allowances बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के तहत कई अनुसूचित रोजगारों में लगे विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों को इससे राहत मिलेगी। Variable Dearness Allowances की दर जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच औद्योगिक श्रमिकों (Industrial Workers) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की औसत दर के आधार पर तय किया गया है।

MP Budget 2021-22 से आम लोगों की उम्मीदेंः सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, नए मेडिकल कॉलेज, पीने का पानी….
श्रम मंत्री ने जताई खुशी
इस बारे में श्रम मंत्री (Labour Minister) संतोष गंगवार (Santosh gangwar) ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे मंत्रालय द्वारा केंद्रीय क्षेत्र में अनुसूचित रोजगारों में कार्यरत श्रमिकों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ता की राशि एक अप्रैल 2021 से बढ़ाए जाने का आदेश मुख्‍य श्रम आयुक्‍त (Chief Labour Commissioner) की ओर से जारी कर दिया गया है। इसका लाभ तुरंत मिलना शुरू हो जाएगा।

New Labour Codes: नए लेबर कोड का सीधा असर होगा आपकी सैलरी पर, जानिए घटेगी या बढ़ेगी!



Source link