कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा संग अनबन पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरा शो है

72
कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा संग अनबन पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरा शो है

कृष्णा अभिषेक ने कपिल शर्मा संग अनबन पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- वो मेरा शो है

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो एक ब्रेक के बाद फिर से वापसी कर रहा है। इस बार कुछ नया, कुछ अलग देखने को मिलेगा। शो में नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है, लेकिन फैंस को तब झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि इस सीजन में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आएंगे। इसको लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आईं। किसी ने अनबन की बात कही तो कोई बोला कि एग्रीमेंट इश्यू हुआ है। हालांकि, अब खुद कृष्णा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कुछ ऐसा भी बताया है, जिससे उनके फैंस खुश हो जाएंगे।

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने ये साफ कर दिया है कि उनके और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है। बल्कि कृष्णा बोले कि वो कपिल से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, ‘कपिल और मैं, पता नहीं क्या अफवाहें हैं कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया। कोई इश्यू नहीं है। मैं उसे प्यार करता हूं। वो मुझे प्यार करता है। मेरा भी शो है वो, मैं फिर वापस आऊंगा।’

The Kapil Sharma Show शुरू होने से पहले कपिल शर्मा ने गदर काट दिया, बोले- असली मर्द पिंक पहनते हैं


आ चुका है शो का पहला प्रोमो


कॉमेडी के बादशाह Kapil Sharma एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए अपना शो लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया था। इसमें कपिल हॉस्पिटल में नजर आए और उनके सिर पर पट्टी बंधी दिखाई दी। उन्होंने मजेदार अंदाज में बाकी स्टार्स को इंट्रोड्यूस कराया। शो में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की भी एंट्री हुई है। आप ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन को 10 सितंबर से रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।

कौन होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला गेस्ट


Tha Kapil Sharma Show के नए सीजन के पहले गेस्ट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। पहले बताया जा रहा था कि अक्षय कुमार बतौर फर्स्ट गेस्ट नजर आएंगे, लेकिन आपको बता दें कि इस बार कोई बॉलीवुड हस्ती नहीं, बल्कि खिलाड़ी शो की शान बढ़ाते नजर आएंगे। इन महिला खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश का गौरव बढ़ाया है। इनके नाम हैं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतने वाली लवली चौबे, बॉक्सिंग चैंपियन जरीन निखत, लॉन बॉल चैंपियन रूपा रानी तिर्की, पिंकू सिंह और नयन मोनी सैकिया।

Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक के ‘कपिल शर्मा शो’ छोड़ने पर बिफरे सुनील पाल, कहा- बी सी ग्रेड की फिल्म करोगे?
शूटिंग के दौरान गुनगुनाते दिखे कपिल


कपिल सिर्फ शानदार कॉमेडियन ही नहीं, सिंगर भी हैं। वो अक्सर गुनगुनाते हुए भी दिख जाते हैं। अब जब The Kapil Sharma Show के नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो कपिल सेट पर अपना ये टैलेंट दिखाने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गजल गाते दिखाई दे रहे हैं।

चर्चा में है कपिल का मेकओवर


कपिल शर्मा का मेकओवर भी चर्चा में है। उनका शो तो अलग अंदाज में नजर आएगा ही, लेकिन वो खुद भी काफी बदल गए हैं। उन्होंने जब सोशल मीडिया पर पहली बार अपने नए लुक की फोटोज शेयर की थीं तो उनके फैंस दंग रह गए थे और उनकी हर किसी ने जमकर तारीफ की।