कृति सेनन और शाहिद कपूर की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज, यूजर्स को नहीं जमी एक चीज तो खड़े किए सवाल
Kriti Sanon ने 8 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का पोस्टर और उससे जुड़ी अपडेट शेयर की। पोस्टर में कृति सेनन और Shahid Kapoor एक बाइक पर एक-दूसरे की तरफ मुंह करके रोमांटिक पोज में बैठे हैं।
अक्टूबर 2023 में रिलीज होगी फिल्म
साथ में कृति सेनन ने लिखा है, ‘हमारी एक असंभव सी लव स्टोरी का रैप अप हुआ। हमारी फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है और यह अक्टूबर 2023 में रिलीज होगी। इसे अमित जोशी और आराधना शाह ने लिखा व डायरेक्ट किया है। दिनेश विजन, ज्योति पांडे और लक्ष्मण उटेकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।’
फैन्स खुश पर यूजर्स ने उठाए सवाल, हाइट पर कमेंट
फिल्म के पोस्टर को देख जहां फैन्स झूम उठे और शाहिद व कृति की फ्रेश जोड़ी की तारीफ की, वहीं यूजर्स ने इस बात पर सवाल उठा दिए कि आखिर कृति को बाइक की सीट पर और शाहिद को टंकी पर क्यों बिठाया गया? इसी के साथ उन्होंने शाहिद की हाइट पर भी कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा, ‘भाई की हाइट कम है तो टंकी पर बिठा दिया। अच्छा आइडिया है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शाहिद की हाइट कम होने की वजह से टंकी पर बिठाना पड़ा।’
फैन्स बोले- कबीर सिंह इज बैक
लेकिन फैन्स भी दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘शाहिद कपूर और विंटेज बाइक का कॉम्बो मतलब हिट फिल्म का फॉर्मुला’। कई फैन्स कह रहे हैं कि फिल्म के पोस्टर से कबीर सिंह जैसी वाइब आ रही है।
Farzi 2: शाहिद कपूर ने कहा- 2 साल बाद आएगी ‘फर्जी- सीजन 2’
शाहिद और कृति की आने वाली फिल्में
शाहिद कपूर की बात करें तो वह इस फिल्म के अलावा अली अब्बास जफर की एक्शन मूवी ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आएंगे। हाल ही वह विजय सेतुपित के साथ वेब सीरीज ‘फर्जी’ में नजर आए थे। वहीं कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीजल होगी। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान भी हैं।