कुमार विश्वास का ताजमहल पर बयान: इंदौर में बोले- विदेशी मेहमानों को आगरा की कब्रें दिखाई जाती हैं, दशरथ माझी की सड़क असली प्यार की निशानी – Indore News h3>
रामकथा करते हुए कवि कुमार विश्वास
इंदौर में ‘अपने अपने राम’ कार्यक्रम के दूसरे दिन कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राम कथा के जरिए समसामयिक विषयों पर अपनी बात रखी। गुजराती स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राम कथा आत्मा की इम्यूनिटी बढ़ाती है।
.
ताजमहल नहीं दशरथ माझी की सड़क असली प्यार की निशानी
ताजमहल को लेकर टिप्पणी करते हुए कुमार ने कहा कि, दिल्ली में जब कोई विदेशी मेहमान आता है तो उसे आगरा में ताजमहल के सामने ले जाकर खड़ा कर देते हैं। दो कब्रें दिखाकर उसे प्यार की निशानी बताते हैं, अगर प्यार की निशानी ही दिखानी है तो उन्हें बिहार के उस सड़क को दिखाना चाहिए, जहां पत्थर की ठोकर से गिरने पर पत्नी की मौत के बाद दशरथ माझी ने छेनी हथौड़ी से पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी।
मंच पर कुमार विश्वास
टैक्स को लेकर तुलसीदास के दोहे से सरकार पर चुटकी
कुमार विश्वास ने टैक्स को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर चुटीले अंदाज में तंज कसा। विश्वास ने गोस्वामी तुलसीदास के दोहे से “बरषत हरषत लोग सब, करषत लखै न कोइ। तुलसी प्रजा सुभाग ते, भूप भानु सो होइ” का अर्थ समझाते हुए बताया कि टैक्स सूर्य जैसा लेना चाहिए। जैसे सूर्य महासागर, तालाब और लौटे सब से पानी सोखते हैं लेकिन किसी में पता नहीं चलता और जब वही पानी बादल बनकर हर जगह समान रूप से बरसता है तो सब खुश होते हैं। विश्वास ने आगे बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए बोले कि राम राज्य सरकार वालों को भी ऐसा ही टैक्स लेना चाहिए।
कैलाश विजयवर्गीय बेटे आकाश के साथ
विदेशियों की रील में मोटीवेशन
कुमार ने कहा कि आज का युवा विदेशियों की रील में मोटिवेशन ढूंढ़ रहे हैं, लेकिन हर घर में गीता, मानस रखी है उसे नहीं पढ़ते। विश्वास ने नाम लिए बगैर दिल्ली के कुछ छात्रों के एक खास वर्ग और कुछ इतिहासकारों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा इतिहास पढ़ाकर भारत को कई हिस्सों में बांटा है।
वाशिंगटन, दुबई को आज का लंका बताते हुए उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति, मतातंरण को रोकने, ऐसों से लड़ने के लिए भारत को एक होना पड़ेगा। जिस तरह भगवान राम के सखा केवट थे और उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाए थे। उसी तरह आज भी सभी वर्गों को एक साथ होकर लड़ना पड़ेगा।
कुमार विश्वास को सुनती जनता
अश्लील कंटेंट परोसने वालों प्रायश्चित करने का संदेश
पहले दिन कार्यक्रम के दौरान विश्वास ने समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ के विवाद का जिक्र किया। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि रणवीर अलाहाबादिया ने 2 घंटे का इंटरव्यू लिया था, लेकिन उस शो में देखकर दुःख हुआ। समय रैना भी बार बार मिलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कथा सुनकर प्रायश्चित करना चाहिए।
कथा सुनाते कुमार विश्वास
जिनकी दिव्य दृष्टि होती है वे अमृत ढूंढते हैं
विश्वास ने कहा कि ढूंढने वाले तीन घंटे के शो में 20 सेकेंड का क्लिप ढूंढ लेते हैं। चातक जमीन पर रहकर आसमान की ओर देखता है कि अमृत की बूंद मिल जाए और गिद्ध आसमान में रहकर जमीन पर मृत शरीर ढूंढता है। इसी प्रकार जिनकी गिद्ध दृष्टि होती है वे 20 सेकेंड ढूंढते हैं, जिनकी दिव्य दृष्टि होती है वे अमृत ढूंढते हैं।
मंच पर बनी राममंदिर की प्रतिकृति