‘कुमकुम भाग्य’ ऐक्ट्रेस लीना जुमानी की टूटी सगाई, बोलीं- सब वक्त पर छोड़ दिया है h3>
पॉप्युलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में तनुश्री का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस लीना जुमानी (Leena Jumani) इस वक्त दुख से गुजर रही हैं। जिस इंसान से उन्होंने तहेदिल से प्यार किया और जिसके साथ वह शादी के सपने देख रही थीं, उसी के साथ उनका रिश्ता टूट गया।
लीना जुमानी ने अमेरिका के बिजनसमैन राहुल सचदेवा (Rahul Sachdeva) से सगाई की थी और जल्द ही शादी भी करने वाली थीं। लेकिन अब ऐक्ट्रेस ने अपनी सगाई (Leena Jumani calls of engagement) तोड़ दी है।
2014 में हुई थी सगाई, देखे थे शादी के सपने
लीना जुमानी ने राहुल सचदेवा से दिसंबर 2014 में सगाई की थी। सगाई से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डे किया। लीना जुमानी और राहुल साथ में शादी के सपने देख रहे थे, पर क्या पता था कि उनका फ्यूचर साथ में है ही नहीं।
‘मैं और राहुल अब साथ नहीं’
लीना जुमानी ने सगाई तोड़ने के बाद हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की और कहा, ‘हां यह सच है कि राहुल और मैं अब साथ नहीं हैं। 2014 में हमारी सगाई हुई थी और हम शादी भी करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी। अब कहां, क्या गलत हुआ मैं इसमें नहीं पड़ना चाहती। मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।’
महामारी नहीं होती तो पार्टनर तलाशतीं लीना जुमानी
लीना जुमानी फिलहाल सिंगल हैं और नए पार्टनर की तलाश में हैं। पर वह जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। लीना जुमानी से जब पूछा गया कि क्या ज्यादा लंबे समय तक कोर्टशिप करना सही नहीं है? इसके जवाब में लीना जुमानी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी आपके पार्टनर के साथ इक्वेशन कैसी है? अगर सब चीजें सही चल रही हैं तो फिर भला शादी क्यों नहीं करनी चाहिए? लेकिन हां अगर आपका साथ नहीं बना है, तो फिर वह नहीं होगा।’
लीना जुमानी ने आगे कहा कि वह फिलहाल नया पार्टनर तलाशने के लिए तैयार हैं, पर जल्दबाजी में नहीं हैं। वह किसी से तभी मिलना पसंद करेंगी अगर उन्हें वह लायक लगेगा। लीना ने कहा, ‘मैं सिर्फ ऐसे ही किसी से नहीं मिलना चाहती। मेरे पैरंट्स चाहते हैं कि मैं जल्दी से घर बसा लूं, लेकिन मैं अभी सिंगल ही खुश हूं। अभी हम सब कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं। अगर यह महामारी नहीं होती तो हो सकता है मैं खुद के लिए नया पार्टनर तलाश करती।’
इन टीवी शोज और फिल्मों में नजर आईं लीना जुमानी
करियर की बात करें तो लीना जुमानी ने साल 2009 में टीवी शो ‘कोई आने को है’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘बंदिनी’, ‘शुभ विवाह’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘तेरे लिए’, ‘आहट’, ‘हमने ली है शपथ, ‘पुनर्विवाह’ और ‘कैरी’ जैसे दर्जनों टीवी शोज किए। वह ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में भी नजर आई थीं।
2014 में हुई थी सगाई, देखे थे शादी के सपने
लीना जुमानी ने राहुल सचदेवा से दिसंबर 2014 में सगाई की थी। सगाई से पहले दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डे किया। लीना जुमानी और राहुल साथ में शादी के सपने देख रहे थे, पर क्या पता था कि उनका फ्यूचर साथ में है ही नहीं।
‘मैं और राहुल अब साथ नहीं’
लीना जुमानी ने सगाई तोड़ने के बाद हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात की और कहा, ‘हां यह सच है कि राहुल और मैं अब साथ नहीं हैं। 2014 में हमारी सगाई हुई थी और हम शादी भी करने वाले थे, लेकिन बात नहीं बनी। अब कहां, क्या गलत हुआ मैं इसमें नहीं पड़ना चाहती। मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं।’
महामारी नहीं होती तो पार्टनर तलाशतीं लीना जुमानी
लीना जुमानी फिलहाल सिंगल हैं और नए पार्टनर की तलाश में हैं। पर वह जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। लीना जुमानी से जब पूछा गया कि क्या ज्यादा लंबे समय तक कोर्टशिप करना सही नहीं है? इसके जवाब में लीना जुमानी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी आपके पार्टनर के साथ इक्वेशन कैसी है? अगर सब चीजें सही चल रही हैं तो फिर भला शादी क्यों नहीं करनी चाहिए? लेकिन हां अगर आपका साथ नहीं बना है, तो फिर वह नहीं होगा।’
लीना जुमानी ने आगे कहा कि वह फिलहाल नया पार्टनर तलाशने के लिए तैयार हैं, पर जल्दबाजी में नहीं हैं। वह किसी से तभी मिलना पसंद करेंगी अगर उन्हें वह लायक लगेगा। लीना ने कहा, ‘मैं सिर्फ ऐसे ही किसी से नहीं मिलना चाहती। मेरे पैरंट्स चाहते हैं कि मैं जल्दी से घर बसा लूं, लेकिन मैं अभी सिंगल ही खुश हूं। अभी हम सब कोरोना महामारी का सामना कर रहे हैं। अगर यह महामारी नहीं होती तो हो सकता है मैं खुद के लिए नया पार्टनर तलाश करती।’
इन टीवी शोज और फिल्मों में नजर आईं लीना जुमानी
करियर की बात करें तो लीना जुमानी ने साल 2009 में टीवी शो ‘कोई आने को है’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘बंदिनी’, ‘शुभ विवाह’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘तेरे लिए’, ‘आहट’, ‘हमने ली है शपथ, ‘पुनर्विवाह’ और ‘कैरी’ जैसे दर्जनों टीवी शोज किए। वह ‘हिम्मतवाला’ फिल्म में भी नजर आई थीं।