कुएं में शवों से लदी कार को क्रेन से निकाला: मंदसौर हादसे में 12 लोगों की गई जान; रतलाम में एक साथ उठेंगी 6 अर्थी – Ratlam News

15
कुएं में शवों से लदी कार को क्रेन से निकाला:  मंदसौर हादसे में 12 लोगों की गई जान; रतलाम में एक साथ उठेंगी 6 अर्थी – Ratlam News

कुएं में शवों से लदी कार को क्रेन से निकाला: मंदसौर हादसे में 12 लोगों की गई जान; रतलाम में एक साथ उठेंगी 6 अर्थी – Ratlam News

मंदसौर में कुएं में गिरी वैन को लाशों समेत क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

एमपी के मंदसौर में ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ.

.

मरने वालों में 8 लोग रतलाम जिले के, जबकि 2-2 लोग उज्जैन और मंदसौर जिले के रहने वाले थे। रविवार को मंदसौर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया। सोमवार को सभी का अलग-अलग जगहों पर अंतिम संस्कार होगा। मृतकों में 6 लोग रतलाम के खोजन खेड़ा के रहने वाले थे। यहां इनका एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

आंतरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे हादसा, रविवार दोपहर करीब एक बजे जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास हुआ। वैन सवार करीब 14 लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी वैन की एक बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही वैन बेकाबू हो गई और कुएं में जा गिरी।

इस हादसे में वैन में सवार 14 में से 10 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा एक बाइक सवार और एक शख्स जो बचाव कार्य के लिए कुएं में उतरा था, उसकी भी मौत हो गई।

रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे डिप्टी सीएम देवड़ा हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया। थोड़ी ही देर में पुलिस और प्रशासन की टीम भी पहुंची। एसडीईआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी और रेस्क्यू ऑपरेशन किया। मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी पहुंचे थे। वे पूरे समय मौके पर ही रहे। कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी मौके पर मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुल 16 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है। कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है। उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था। मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया।

क्रेन की मदद से निकाली शवों से लदी वैन मौके पर क्रेन भी बुलाई गई। क्रेन की मदद से वैन को कुएं से बाहर निकाला गया। वैन में शव लदे थे। आगे की ओर एक महिला का शव लटकता दिखा। इस तस्वीर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। कुछ शव कुएं में थे। जिसके बाद मोटर लगाकर कुएं का पानी निकाला। फिर बाकी के शवों को बाहर निकाला गया।

कुएं में गिरी वैन को लाशों समेत क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

मनोहर ने मौत से पहले 4 लोगों को निकाला मृतकों में वैन सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरा ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल है। वैन के कुएं में गिरने के बाद मनोहर सिंह लोगों को बचाने कुएं में उतर गए थे। इन्होंने 4 लोगों को कुएं से बाहर भी निकाला। लेकिन इस दौरान कुएं में बनी जहरीली गैस से इनकी मौत हो गई। 42 साल के मनोहर सिंह मंदसौर जिले के नारायणगढ़ के दोरवाड़ी के रहने वाले थे।

तस्वीर मनोहर सिंह की है। वैन के कुएं में गिरने के बाद मनोहर लोगों को बचाने कुएं में उतर गए थे।

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। इसमें से 2-2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से, तो 2-2 लाख रुपए मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से दिया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए।

ग्राफिक्स की मदद से समझिए कैसे बाइक से टकराकर वैन कुएं में गिरी।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंदसौर में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की गई।

देखिए रेस्क्यू की 10 तस्वीरें-

रविवार दोपहर को यात्रियों से भरी ईको वैन खुले कुएं में गिर गई।

कुएं में गिरी वैन में लोग फंस गए, जिन्हें निकालने की कोशिश शुरू हुई।

पुलिस स्थानीय लोगों और होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू में जुटी।

क्रेन की मदद से ईको वैन को कुएं से निकाला गया।

शवों को कुएं से निकालने के लिए SDERF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

मोटर पंप लगाकर कुएं का पानी बाहर निकाला गया।

लोगों को बचाने गए मनोहर सिंह की लाश आखिरी में कुएं से निकाली गई।

मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी अफसरों के साथ मौजूद रहे।

घायलों को मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक सवार गोबर सिंह निवासी आबाखेडी की मौके पर मौत हो गई।

डिप्टी सीएम बोले- पहले बच्चों को निकाला उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पूरे समय मौके पर ही रहे। कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी मौके पर मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुल 16 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है।

कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है। उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था। मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं।

ये खबरें भी पढ़ें- बस ने बाइकर्स को 20-फीट घसीटा, 2 के पैर कटे मुलताई के मासोद में श्मशान घाट के पास अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने सामने से बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारते हुए दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बस बाइक सवारों को करीब 20 फीट तक घसीटती हुई ले गई। पढ़ें पूरी खबर…

10 फीट गहरी खाई में गिरी टेम्पो-ट्रैक्स, 6 की मौत

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है। टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। पढ़ें पूरी खबर…

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News