‘कुंडली भाग्य’ फेम रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह की दोस्ती में दरार? इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो h3>
एकता कपूर के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की दो अहम अदाकारा रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह केप टाउन गए थे। रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’ की शूटिंग करने के लिए दोनों बाकी सेलेब्स के साथ पहुंचे थे। दो-सवा दो महीने बाद लौटे। जब पहला एपिसोड प्रीमियर हुआ, तो पाया गया कि दोनों ने साथ में पार्टनर स्टंट परफॉर्म किए और काफी अच्छे से पूरा किया। हालांकि बाद में रूही को एलिमिनेट होना पड़ा। इतना ही नहीं, शो में इनकी दोस्ती के कसीदे पढ़े जा रहे थे। मगर अब खबर है कि रूही ने अंजुम को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी की दोस्ती के चर्चे देशभर में थे। शो में दोनों का तालमेल देखते ही बन रहा था। Kundali Bhagya में शर्लिन और सृष्टि की दोस्ती तो कभी हुई नहीं। लेकिन रियल लाइफ में रूही और अंजुम पक्की सहेली की तरह थीं। दोनों सोशल मीडिया पर क्यूट-क्यूट रील्स और फोटोज पोस्ट कर रहे थे। एक-दूसरे की तारीफ कर रहे थे। बताया जाता है कि इनकी दोस्ती गहरी तब और हो गई, जब ये Khatron Ke Khiladi 13 का हिस्सा बनें।
रूही चतुर्वेदी ने किया अंजुम फकीह को अनफॉलो
रूही और अंजुम दोनों ने पार्टनर स्टंट परफॉर्म भी किए थे। हालांकि बाद में रूही को टास्क पूरा न कर पाने की वजह से एविक्ट होना पड़ा था। इससे अंजुम बेहद दुखी भी हुई थीं। वहीं, अब खबर है कि रूही ने अंजुम को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है, जो किसी नतीजे की ओर इशारा करता है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेसेस के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘शो की शूटिंग के शुरुआती दिनों के दौरान इनके बीच मतभेद दिखाई दिए। लेकिन उनमें से किसी ने भी कभी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की। ऐसा तभी देखने को मिला जब दोनों KKK13 पर दिखे और साथ में पार्टनर स्टंट किया। रूही समय पर टास्क नहीं कर पाई और दुर्भाग्य से बाहर होने वाली सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गईं। तब से उनके बीच बातचीत नहीं हो रही थी और बाद में रूही ने 16 जुलाई को अंजुम को अनफॉलो कर दिया।’
रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह का रिएक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, जब रूही से अंजुम के साथ उनके कथित झगड़े पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से साफ इनकार कर दिया। कहा, ‘मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती’ जबकि अंजुम ने चुप रहना बेहतर समझा।’ उन्होंने कॉल या मैसेज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। बता दें कि रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह दोनों ने शो कुंडली भाग्य में काम किया। लीप के बाद रूही चतुर्वेदी को नई कहानी के लिए शो से बाहर जाना पड़ा। हाल ही में अंजुम फकीह ने ब्रेक के बाद शो में वापसी की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने फैन्स को दी थी।
अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी की दोस्ती के चर्चे देशभर में थे। शो में दोनों का तालमेल देखते ही बन रहा था। Kundali Bhagya में शर्लिन और सृष्टि की दोस्ती तो कभी हुई नहीं। लेकिन रियल लाइफ में रूही और अंजुम पक्की सहेली की तरह थीं। दोनों सोशल मीडिया पर क्यूट-क्यूट रील्स और फोटोज पोस्ट कर रहे थे। एक-दूसरे की तारीफ कर रहे थे। बताया जाता है कि इनकी दोस्ती गहरी तब और हो गई, जब ये Khatron Ke Khiladi 13 का हिस्सा बनें।
रूही चतुर्वेदी ने किया अंजुम फकीह को अनफॉलो
रूही और अंजुम दोनों ने पार्टनर स्टंट परफॉर्म भी किए थे। हालांकि बाद में रूही को टास्क पूरा न कर पाने की वजह से एविक्ट होना पड़ा था। इससे अंजुम बेहद दुखी भी हुई थीं। वहीं, अब खबर है कि रूही ने अंजुम को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया है, जो किसी नतीजे की ओर इशारा करता है। ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेसेस के करीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘शो की शूटिंग के शुरुआती दिनों के दौरान इनके बीच मतभेद दिखाई दिए। लेकिन उनमें से किसी ने भी कभी इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की। ऐसा तभी देखने को मिला जब दोनों KKK13 पर दिखे और साथ में पार्टनर स्टंट किया। रूही समय पर टास्क नहीं कर पाई और दुर्भाग्य से बाहर होने वाली सीजन की पहली कंटेस्टेंट बन गईं। तब से उनके बीच बातचीत नहीं हो रही थी और बाद में रूही ने 16 जुलाई को अंजुम को अनफॉलो कर दिया।’
रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह का रिएक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, जब रूही से अंजुम के साथ उनके कथित झगड़े पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने इस पर कमेंट करने से साफ इनकार कर दिया। कहा, ‘मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती’ जबकि अंजुम ने चुप रहना बेहतर समझा।’ उन्होंने कॉल या मैसेज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। बता दें कि रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह दोनों ने शो कुंडली भाग्य में काम किया। लीप के बाद रूही चतुर्वेदी को नई कहानी के लिए शो से बाहर जाना पड़ा। हाल ही में अंजुम फकीह ने ब्रेक के बाद शो में वापसी की है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने फैन्स को दी थी।