किस्त के अलावा ई-श्रम कार्डधारकों को मिल रहे हैं कई लाभ, जानिए योजना की पूरी डिटेल | e-shram card holders are getting many benefits | Patrika News

142
किस्त के अलावा ई-श्रम कार्डधारकों को मिल रहे हैं कई लाभ, जानिए योजना की पूरी डिटेल | e-shram card holders are getting many benefits | Patrika News

किस्त के अलावा ई-श्रम कार्डधारकों को मिल रहे हैं कई लाभ, जानिए योजना की पूरी डिटेल | e-shram card holders are getting many benefits | Patrika News

e-shram card योजना के तहत निर्धारित समय पर सरकार की ओर ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में किस्त भेजी जा रही है। इस बीच अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 8.26 करोड़ कामगारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्देश भी दिया है।

 

लखनऊ

Published: April 19, 2022 07:25:18 pm

e-shram card: अगर आपका नाम ई-श्रम कार्डधारक योजना में शामिल है तो यह खबर आपके के लिए बड़े काम की है। इस योजना से जुड़े कामगारों को 500 रुपए की किस्त के साथ-साथ कई बड़े फायदे मिल रहे हैं। जिनका सीधा लाभ आप समय रहते आसानी से उठा सकते हैं। यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको दो लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। अगर किसी हादसे में कामगार की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, अगर व्यक्ति के विकलांगता होने पर 1 लाख रुपये की राशि मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ई-श्रम कार्डधारक को सरकार घर बनवाने के लिए सरकार पैसा भी देती है।

घर निर्माण के लिए मिलेगी धनराशि हर कोई चाहता है कि उसका भी खुद का अपना घर हो। अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड है, तो आपको इस योजना के तहत मकान निर्माण में सहायता के तौर पर धनराशि भी प्रदान की जाएगी। वहीं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की योजनाओं का सीधा लाभ भी ई-श्रम कार्डधारक को मिलेगा।

पेंशन का भी मिलेगा लाभ ई-श्रम कार्डधारकों को किस्त के अलावा अब उन्हें पेंशन भी दिया जाएगा। मानधन योजना के अनुसार सरकार कार्डधारकों को 3000 रुपए प्रत्येक माह पेंशन के रूप में देगी। यह पेंशन उन श्रमिकों को मिलेगी जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी है। ताकि वह अपना जीवन आत्मनिर्भर तरीके से जी सकें।

बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ ई-श्रम कार्डधारकों के साथ-साथ सरकार अब उनके बच्चों को भी स्कॉलरशिप का लाभ दे रही है। सरकार कार्डधारक श्रमिकों के बच्चों को अच्छी एवं उच्च बेहतर शिक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप एवं लैपटॉप, टैब जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

महिलाओं को रखा जा रहा ध्यान केंद्र सरकार श्रमिकों के साथ-साथ महिलाओं का भी ध्यान रखती है। इसलिए सरकार महिलाओं को रोजगार तथा सिलाई मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इतना ही नहीं ई-श्रम कार्डधारकों को राशन कार्ड भी दे रही है, ताकि उनके बच्चे एक रात भी भूखा ना सोए।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News