किसी ने नौकरी छोड़ी तो किसी ने संवैधानिक पद, फिर भी नहीं मिला टिकट | Someone left the job and someone got a constitutional post | News 4 Social

15
किसी ने नौकरी छोड़ी तो किसी ने संवैधानिक पद, फिर भी नहीं मिला टिकट | Someone left the job and someone got a constitutional post | News 4 Social

किसी ने नौकरी छोड़ी तो किसी ने संवैधानिक पद, फिर भी नहीं मिला टिकट | Someone left the job and someone got a constitutional post | News 4 Social

आईएएस अंतर सिंह ने लिया वीआरएस तो आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा ने दिया इस्तीफा

जयपुर. विधानसभा चुनाव में हमेशा की तरह इस बार भी कई नौकरशाह मैदान में उतरने को तैयार थे। इस बार ऐसे अधिकारियों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा थी। यह बात अलग है कि टिकट मिलने का समय पूरा होने के साथ ही कई अधिकारियों की चुनाव लडऩे की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। कई ऐसे अधिकारी भी हैं जो चुनाव तो लडऩा चाह रहे थे, लेकिन टिकट मांगने के लिए खुले तौर पर सामने नहीं आए। ऐसे अधिकारी सामाजिक संगठनों के मंचों की कमान संभाले हैं।

आईएएस अंतर सिंह नेहरा: चुनाव के लिए नौकरी छोडऩे पर आईएएस अंतर सिंह नेहरा चर्चा में आए थे। उन्होंने जयपुर संभागीय आयुक्त रहते वीआरएस लिया। उनके पहले कांग्रेस से चुनाव लडऩे की चर्चा थी। वहां बात नहीं बनी तो भाजपा का दामन थामा। हालांकि उनका नाम भाजपा की भी किसी लिस्ट में नहीं आया।

आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा: चुनाव लडऩे के लिए सेवानिवृत्त आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा ने कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। शर्मा फुलेरा से कांग्रेस का टिकट चाह रहे थे। उन्होंने पद छोड़ते ही क्षेत्र में जनसम्पर्क भी जोरों से शुरू कर दिया। पहले की तरह इस बार भी पार्टी ने उनकी दावेदारी को स्वीकार नहीं किया।

जगरूप सिंह यादव : कांग्रेस सरकार के समय ही जयपुर कलक्टर रहे जगरूप ङ्क्षसह यादव भी चुनाव लडऩा चाह रहे थे। उन्होंने भी कांग्रेस से टिकट पाने के खूब जतन किए। अलवर की एक सीट से टिकट के लिए उन्होंने कांग्रेस के पदाधिकारियों को सामान्य कार्यकर्ता की तरह आवेदन भी पेश किया, लेकिन बात आगे न बढ़ी।

आईएएस नन्नूमल पहाडिय़ा : सेवानिवृत्त आईएएस नन्नूमल पहाडिय़ा ने टिकट के लिए भाजपा में सक्रियता बढ़ाई। इसके लिए वे दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के सम्पर्क में थे। भाजपा से टिकट नहीं मिलता देख अंतिम समय में अन्य पार्टियों से टिकट के प्रयास किए। वे अलवर में कलक्टर रहते एसीबी में गिरफ्तार हुए थे।

आईपीएस जसवंत संपतराम : सेवानिवृत्त आईपीएस जसवंत सम्पतराम ने राजनीतिक क्षेत्र में सक्रियता भाजपा के सदस्य के रूप में बढ़ाई। वे अलवर क्षेत्र से चुनाव लडऩा चाह रहे थे। पार्टी में सक्रियता के बावजूद उन्हें टिकट न मिला। इन चुनाव में उनके भाई अशोक सम्पतराम की पत्नी सिमरत कौर बसपा से किशनगढ़बास से चुनाव लड़ रही हैं।

आर्य सहित तीन नए अधिकारी मैदान में ः- पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य के अलावा पूर्व आईएएस चंद्र मोहन मीना व शिक्षा अधिकारी रहे पितराम काला इस चुनावी दंगल में उतरे हैं। इसके अलावा सेवानिवृत्त आईपीएस हरीशचंद्र मीना, लक्ष्मण मीना व आयकर अधिकारी रहे ओमप्रकाश हुड़ला पहले से राजनीति में हैं जो इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News