किसान पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायक: हरदा में पांच घंटे तक धरने पर बैठे; किसान और बिजली कंपनी के जेई का हुआ था विवाद – Harda News

3
किसान पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायक:  हरदा में पांच घंटे तक धरने पर बैठे; किसान और बिजली कंपनी के जेई का हुआ था विवाद – Harda News

किसान पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायक: हरदा में पांच घंटे तक धरने पर बैठे; किसान और बिजली कंपनी के जेई का हुआ था विवाद – Harda News

हरदा जिले के गोंदागांव गंगेशरी गांव में एक किसान पर कार्यवाई के बाद कांग्रेस के दोनों विधायक शुक्रवार शाम को धरने पर बैठ गए। यह धरना करीब पांच घंटे तक चला और रात करीब 10 बजे प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।

.

धरने पर बैठे टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (JE) संदीप डूडी ने किसान मोहित राजपूत पर गलत तरीके से FIR दर्ज कराई है।

मूंग की फसल में खंभा लगाने से शुरू हुआ विवाद

घटना की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई, जब बिजली वितरण कंपनी के जेई संदीप डूडी गोंदागांव गंगेशरी में किसान मोहित राजपूत की मूंग की फसल के बीच से खंभा लगाने पहुंचे। किसान ने फसल को नुकसान न हो, इस उद्देश्य से कटाई के बाद कार्य करने या वैकल्पिक रास्ते से कार्य करने की मांग की। इसी बात पर किसान और जेई के बीच बहस हो गई। बाद में जेई ने 9 अप्रैल को किसान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया।

शुक्रवार को जब किसान को पुलिस हिरासत में लिया गया, तो मामला गरमा गया और दोनों विधायक सीधे करताना चौकी के सामने धरने पर बैठ गए।

दोनों विधायक शुक्रवार शाम करीब 5 बजे धरने पर बैठे।

धरना स्थल पर आटा गूंधकर बनाई बाटियां, जताया विरोध

धरना स्थल पर विधायक और समर्थकों ने रात का भोजन खुद तैयार किया। विधायक शाह और दोगने ने वहीं आटा गूंधकर बाटियां बनाई और यह संदेश दिया कि वे किसानों के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं।

JE को हटाने और किसान को जमानत का आश्वासन

करीब पांच घंटे चले धरने के दौरान, एसडीओपी आकांक्षा तलैया और एसडीएम महेश बड़ोले मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीन दिन में JE को हटाने और शनिवार को किसान को जमानत दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

धरना खत्म होने के बाद विधायकों के साथ एसडीएम ने भी किया भोजन

विधायक शाह बोले- किसानों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं

विधायक अभिजीत शाह ने इससे पहले धरने के दौरान आरोप लगाया कि जेई डूडी लगातार किसानों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, फोन नहीं उठाते और गुंडागर्दी जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने किसान पर दर्ज FIR को “गलत” और एकतरफा बताया।

विधायक दोगने बोले- झूठे केस का विरोध जारी रहेगा

हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने ने भी स्पष्ट किया कि किसान के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है, और इसका वे पुरजोर विरोध करते रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News