किसान आंदोलन: डल्लेवाल को हुईं उल्टियां, पानी भी नहीं पी रहे, 53 दिन से अनशन पर, हरियाणा से 10 किसान भी मरणव्रत पर बैठे h3>
{“_id”:”678a798e06142dff7403a46d”,”slug”:”kisan-andolan-dallewal-vomited-not-even-drinking-water-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”किसान आंदोलन:डल्लेवाल को उल्टियां, पानी नहीं पी रहे, 53 दिन से अनशन पर, हरियाणा से 10 किसान भी मरणव्रत पर बैठे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर। – फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 53वें दिन भी जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि वीरवार रात 12.25 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल को 3-4 बार उल्टियां आईं। उन्होंने बीती रात से सिर्फ 150-200 मिलीलीटर पानी पिया है।
Trending Videos
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप करने वाले डॉक्टरों को उनकी हालत के बारे में मीडिया के माध्यम से देश को बताना चाहिए लेकिन सरकारी डॉक्टर उसे नहीं बता रहे हैं।
शुक्रवार को हरियाणा से 10 किसान 111 किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं जिनके नाम दशरथ मलिक (हिसार), वीरेंद्र खोखर (सोनीपत), हँसबीर खरब (सोनीपत), रणबीर भुकर (पानीपत), रामपाल उझाना (जींद), बेदी दहिया (सोनीपत), सुरेश जुल्हेड़ा (जींद), जगबीर बेरवाल (हिसार), बलजीत सिंहमार (जींद), रोहताश राठी (पानीपत) हैं। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि आज देश के किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अपनी कुर्बानी देने को तैयार हैं। देश के किसान इस बात को समझ रहे हैं कि जगजीत सिंह डल्लेवाल उनकी जमीनों, खेती और अगली पीढ़ी को बचाने के लिए 53 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं और हम सब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
किसान नेताओं ने बताया कि शनिवार को पातड़ा में संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा की सांझा बैठक पातड़ा गुरुद्वारा साहिब में होगी। इस बैठक का निर्णय खनौरी मोर्चे बार्डर पर ही कुछ दिनों पहले लिया गया था। उस बैठक में काका सिंह कोटड़ा, सरवन सिंह पंधेर, इंदरजीत सिंह कोटबुड्डा, जसविंद्र लोंगोवाल, अभिमन्यु कोहाड़, सुरजीत फूल, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, मंजीत राय, लखविंद्र औलख, गुरिंद्र भंगु, जरनैल सिंह चहल, अमरजीत सिंह मोहड़ी के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जोगिंद्र सिंह उग्राहान, बलबीर सिंह राजेवाल, कृष्ण प्रसाद, रमिंद्र पटियाला, डा. दर्शनपाल, युद्धवीर सिंह, बलदेव सिंह निहालगढ़, मंजीत धनेर मौजूद थे। खनौरी मोर्चे बार्डर पर डल्लेवाल के समर्थन में रोजाना किसानों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews