किसानों के लिए मौका, स्ट्राबेरी तुलसी की खेती के लिए नाबार्ड उपलब्ध कराएगा आर्थिक मदद | Opportunity for farmers NABARD provide financial help for cultivation of Strawberry Basil Tulsi | Patrika News h3>
किसानों को आय बढ़ाने और उनकी फसल को वाजिब दाम दिलाने के लिए एफ पीओ प्रेरित करें। एफपीओ से कहा कि अपनी आय बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर संगठित होकर किसानों को ऑर्गेनिक और प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें। जीरो बजट की खेती बुंदेलखंड के लिए वरदान है। सुझाव दिया कि बुंदेलखंड के किसान परंपरागत खेती के अलावा फल, फूल, सब्जी की भी खेती के साथ पशु पालन करें। कंपनियों से संपर्क कर सीधे फसल बेचें, ताकि देश एवं प्रदेश की मंशानुसार कृषक की आय दोगुनी हो।
यह भी पढ़ें
कानपुर में फिर बनेगी ‘बिजनेस सिटी’, केडीए करेगा 1253 एकड़ में विकसित
जीरो बजट में जैविक खेती जीरो बजट की खेती का सुझाव देकर कहा, वैज्ञानिक विधि से जैविक खेती करें। गोबर, कूड़ा-कचरा, फसल के अवशेष खाद के रूप में खेतों में प्रयोग करें। अपनी खेत की सुरक्षा के लिए मेढ़ पर बांस लगाए। खस व लेमन ग्रास भी किसानों को लगाए जाने का सुझाव दिया। कहा, कृषकों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए ही एफपीओ का गठन किया। किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए प्रोसेसिंग उद्योग से जोड़ा जायेगा।
बैंक असानी से दें ऋण बुन्देलखंड में स्ट्रॉबेरी और तुलसी की खेती को बढ़ावा देने के लिए डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल को निर्देश दिए कि किसानों को स्ट्रॉबेरी और तुलसी की खेती के लिए ऋण उपलब्ध कराएं,ताकि किसान पारंपरिक खेती के अतिरिक्त भी खेती करते हुए अपनी आय बढ़ा सकें। एलडीएम से कहा, एफपीओ के ऋण संबंधित प्रकरणों में बैंक द्वारा यदि हीला हवाली की जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ऋण संबंधित प्रकरणों की निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें
नगर निगम ने भगवान भोलेनाथ को थमाया 1500 रुपये का हाउस टैक्स, अब टैक्स भरेंगे शिवजी
किसानों को आय बढ़ाने और उनकी फसल को वाजिब दाम दिलाने के लिए एफ पीओ प्रेरित करें। एफपीओ से कहा कि अपनी आय बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर पर संगठित होकर किसानों को ऑर्गेनिक और प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें। जीरो बजट की खेती बुंदेलखंड के लिए वरदान है। सुझाव दिया कि बुंदेलखंड के किसान परंपरागत खेती के अलावा फल, फूल, सब्जी की भी खेती के साथ पशु पालन करें। कंपनियों से संपर्क कर सीधे फसल बेचें, ताकि देश एवं प्रदेश की मंशानुसार कृषक की आय दोगुनी हो।
कानपुर में फिर बनेगी ‘बिजनेस सिटी’, केडीए करेगा 1253 एकड़ में विकसित
जीरो बजट में जैविक खेती जीरो बजट की खेती का सुझाव देकर कहा, वैज्ञानिक विधि से जैविक खेती करें। गोबर, कूड़ा-कचरा, फसल के अवशेष खाद के रूप में खेतों में प्रयोग करें। अपनी खेत की सुरक्षा के लिए मेढ़ पर बांस लगाए। खस व लेमन ग्रास भी किसानों को लगाए जाने का सुझाव दिया। कहा, कृषकों की उन्नति को ध्यान में रखते हुए ही एफपीओ का गठन किया। किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए प्रोसेसिंग उद्योग से जोड़ा जायेगा।
बैंक असानी से दें ऋण बुन्देलखंड में स्ट्रॉबेरी और तुलसी की खेती को बढ़ावा देने के लिए डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल को निर्देश दिए कि किसानों को स्ट्रॉबेरी और तुलसी की खेती के लिए ऋण उपलब्ध कराएं,ताकि किसान पारंपरिक खेती के अतिरिक्त भी खेती करते हुए अपनी आय बढ़ा सकें। एलडीएम से कहा, एफपीओ के ऋण संबंधित प्रकरणों में बैंक द्वारा यदि हीला हवाली की जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ऋण संबंधित प्रकरणों की निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए।
नगर निगम ने भगवान भोलेनाथ को थमाया 1500 रुपये का हाउस टैक्स, अब टैक्स भरेंगे शिवजी