किसानों की केंद्र से 22 को बैठक: चंडीगढ़ में होगी मीटिंग, पंजाब के मंत्री भी होंगे शामिल, आज महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे डल्लेवाल

1
किसानों की केंद्र से 22 को बैठक: चंडीगढ़ में होगी मीटिंग, पंजाब के मंत्री भी होंगे शामिल, आज महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे डल्लेवाल

किसानों की केंद्र से 22 को बैठक: चंडीगढ़ में होगी मीटिंग, पंजाब के मंत्री भी होंगे शामिल, आज महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे डल्लेवाल


खनाैरी में किसान
– फोटो : संवाद

विस्तार


किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर बुधवार को 86वें दिन में दाखिल हो गया। डल्लेवाल की सेहत में पहले की तुलना में सुधार है। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि वीरवार को दोपहर 12 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल मोर्चे पर मीडिया को संबोधित करेंगे एवं महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। उन्होंने सारे मीडिया को इस मौके पहुंचने की अपील की। किसान नेता ने बताया कि शुक्रवार को शुभकर्ण सिंह के गांव बल्लो (बठिंडा) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है।

Trending Videos

वहीं मांगों को लेकर किसानों की केंद्र सरकार के साथ बैठक 22 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी। यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी आईएएस पूर्ण चंद्र किशन ने दी है। इसमें केंद्र और पंजाब के मंत्री शामिल होंगे। यह बैठक 22 को शाम 6 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-26 के महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब में आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की इससे पहले बैठक 14 फरवरी को हुई थी। 

वहीं बुधवार को हरियाणा के सिरसा से किसानों का एक पैदल जत्था बल्लो गांव के लिए रवाना हुआ। साथ ही बताया कि किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का मंगलवार शाम को अमृतसर में सफल ऑपरेशन किया गया है। उनके दिल में 3 स्टेंट डाले गए हैं। उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। गौरतलब है कि किसान नेता सिरसा को खनौरी बार्डर पर महापंचायत के मौके पर दिल का दौरा पड़ गया था। 

उधर कर्नाटक के किसान नेता कुर्बुरु शांताकुमार का मंगलवार को बंगलूरू में स्पाइनल कोर्ड संबंधित आपरेशन किया गया। ज्ञात रहे कि शांता कुमार का 14 फरवरी को खनौरी से चंडीगढ़ में केंद्र के साथ बैठक के लिए जाते समय रास्ते में एक्सीडेंट हो गया था। किसान नेताओं ने कहा कि उनकी देश के किसानों, किसान नेताओं एवं बुद्धिजीवियों से अपील है कि एमएसपी गारंटी कानून के विषय में जो भी सकारात्मक सुझाव देना चाहते हैं, वे सुझाव सादर आमंत्रित हैं और उन सुझावों को दातासिंहवाला-खनौरी, शंभू या रत्नपुरा मोर्चे पर पहुंचकर दिया जा सकता है अन्यथा koharabhimanyu@gmail.com ईमेल आईडी पर भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा का प्रयास है कि एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे को अधिक से अधिक मजबूती के साथ बातचीत की टेबल पर रखा जाए।

शुक्रवार के लिए श्रद्धांजलि समागम की तैयारी के तौर पर आज शंभू बार्डर पर सफाई अभियान चलाया गया। किसानों ने मिलकर झाड़ू से आंदोलन स्थल की साफ-सफाई की। साथ ही किसानों की भी बड़ी गिनती में शंभू बॉर्डर पर आमद शुरू हो गई है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक बार फिर से किसानों को अपील की कि पंजाब के हर गांव से एक-एक ट्रैक्टर-ट्राली बॉर्डरों पर लेकर पहुंचे, ताकि 22 की केंद्र के साथ बैठक को सफल बनाया जा सके। पंधेर ने कहा कि किसान बार्डरों पर अपनी एकजुटता दिखाकर मांगें मनवाने के लिए केंद्र पर दवाब बना सकते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News