किराया बढ़ाने की मांग को लेकर ऑटो-टैक्सी यूनियन 18 अप्रैल को करेगा हड़ताल, आप सरकार ने कहा -जल्द गठित करेंगे समिति h3>
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटो-टैक्सी यूनियन ने हड़ताल (Auto-Taxi Union Protest) करने का निर्णय लिया है। इन वाहनों के संघों का कहना है कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि (Fuel Prices Hike) के बाद किराया बढ़ाने की मांग को लेकर वे 18 अप्रैल को हड़ताल करेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने ट्वीट कर किराया तय करने के लिए समिति गठित करने की घोषणा की और कहा कि केजरीवाल सरकार शहर के ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघों की परेशानियां समझती है।
‘जल्द ही गठित की जाएगी कमेटी’
कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण, ऑटो, टैक्सी यूनियन किराये में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) उनकी चिंताओं को समझती है। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी, जो समयबद्ध तरीके से अपनी सिफारिशें देगी।’’ परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सोमवार को समिति को अधिसूचित किये जाने की उम्मीद है। समिति में ऑटो-टैक्सी संघों के प्रतिनिधि, यात्रियों और अधिकारियों को बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा। हालांकि, विभिन्न ऑटो-टैक्सी संघों के पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में 18 अप्रैल को हड़ताल पर जाने की बात दोहराई।
‘हमें नहीं पता कब गठित होगी कमेटी’
सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता है कि समिति कब गठित होगी और वह क्या सिफारिश करेगी। हमारी मांग सिर्फ किराया वृद्धि की नहीं है, बल्कि यह है कि दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार सुनिश्चित करें कि सीएनजी की कीमतों को पुराने स्तर पर वापस लाया जाए।’’उन्होंने कहा कि सभी ऑटो/टैक्सी चालकों के संघ हड़ताल पर जाएंगे।
‘सीएनजी पर मिले सब्सि़डी’
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ (Delhi Auto Rickshaw Union) के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, ‘‘सीएनजी की कीमत हर दिन बढ़ रही है और हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी दी जाए।’’ दिल्ली के ऑटो रिक्शा और टैक्सी एसोसिएशन ने छह अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी देने की मांग की थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक बार फिर सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में अभी सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम है।
कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण, ऑटो, टैक्सी यूनियन किराये में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) उनकी चिंताओं को समझती है। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी, जो समयबद्ध तरीके से अपनी सिफारिशें देगी।’’ परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सोमवार को समिति को अधिसूचित किये जाने की उम्मीद है। समिति में ऑटो-टैक्सी संघों के प्रतिनिधि, यात्रियों और अधिकारियों को बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा। हालांकि, विभिन्न ऑटो-टैक्सी संघों के पदाधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में 18 अप्रैल को हड़ताल पर जाने की बात दोहराई।
‘हमें नहीं पता कब गठित होगी कमेटी’
सर्वोदय ड्राइवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता है कि समिति कब गठित होगी और वह क्या सिफारिश करेगी। हमारी मांग सिर्फ किराया वृद्धि की नहीं है, बल्कि यह है कि दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार सुनिश्चित करें कि सीएनजी की कीमतों को पुराने स्तर पर वापस लाया जाए।’’उन्होंने कहा कि सभी ऑटो/टैक्सी चालकों के संघ हड़ताल पर जाएंगे।
‘सीएनजी पर मिले सब्सि़डी’
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ (Delhi Auto Rickshaw Union) के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, ‘‘सीएनजी की कीमत हर दिन बढ़ रही है और हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी दी जाए।’’ दिल्ली के ऑटो रिक्शा और टैक्सी एसोसिएशन ने छह अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी देने की मांग की थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक बार फिर सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में अभी सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम है।