कियारा-सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ पैलेस को ही क्यों चुना? जानें 92 बेडरूम के इस होटल पर कितना हो रहा खर्च

12
कियारा-सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ पैलेस को ही क्यों चुना? जानें 92 बेडरूम के इस होटल पर कितना हो रहा खर्च

कियारा-सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ पैलेस को ही क्यों चुना? जानें 92 बेडरूम के इस होटल पर कितना हो रहा खर्च

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही पति-पत्नी के खूबसूरत बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विदेश या फिर मुंबई जैसे शहर को नहीं बल्कि जैसलमेर को चुना है। कल्चर और पारम्पराओं के साथ जीता जागता ये शहर अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है जहां वे अपनों के बीच सात फेरे लेने वाले हैं। इस शादी की वजह से इस वक्त पूरा जैसलमेर और भी सज गया है, जहां हर तरफ का नजारा खूबसूरत दिख रहा है। आज हम बात कर रहे हैं इसी सूर्यगढ़ पैलेस की और जानते हैं कि इस लग्जरी पैलेस को बुक करने के लिए कितना लगता है किराया।

Sidharth Kiara Wedding
जैसलमेर के इस लग्जरी पैलेस में गेस्ट के लिए रॉयल कमरों के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किया जाता है। बता दें कि इस वक्त सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शहनाई की धूम है। पहले खबर थी कि दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में 7 फरवरी को शादी की बात कही जा रही है। सूर्यगढ़ पैलेस अपने राजस्थानी इंटीरियर और ट्रडिशनल मेहमाननवाजी के लिए फेमस है।

2 करोड़ रुपये तक है पैलेस का चार्ज

Suryagarh Palace in Jaisalmer: डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये पैलेस करीब 1.20 करोड़ रुपये चार्ज करता है। हालांकि, बताया जाता है कि ये चार्ज अप्रैल से लेकर सितम्बर के बीच का है। वहीं टूरिस्ट सीजन यानी अक्टूबर से मार्च के दौरान यही चार्ज बढ़ 2 करोड़ रुपये तक हो जाता है।

दो शानदार गार्डन और इससे लगा झील शानदार

यह रॉयल डेस्टिनेशन इंडिया का सबसे पसंदीदा पैलेस में से एक है, जहां की खूबसूरत झलकियां बाहर आने लगी हैं। इस पैलेस के बाहर दो लैविश गार्डन हैं और इससे लगा झील का शानदार नजारा है। इस पैलेस के आंगन में मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरिमनी का आयोजन होना है।

इस पैलेस में 84 रूम, 92 बेडरूम

बता दें कि ये होटल जैसलमेर से 16 किलोमीटर दूर है, जिसके मालिक जयपुर बेस्ड बिजनेसमैन हैं। 65 एकड़ में फैले सूर्यगढ़ पैलेस पीले रंग के पत्थरों से बना है, जो रेगिस्तान की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। इस पैलेस में 84 रूम, 92 बेडरूम , आर्टिफिशियल झील, विला, रेस्ट्रॉन्ट्स और गेस्ट के लिए कई बेहतरीन सुविधाएं हैं।

पहुंच चुके हैं शादी में शािल होनेवाले मेहमान

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार के लोगों के अलावा करीबी रिश्तेदार और इंडस्ट्री से एक्टर्स भी पहुंच चुके हैं। दो दिन पहले ही कियारा मनीष मल्होत्रा और अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंच गई हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पूरी फैमिली भी इस शादी के लिए वहां पहुंच चुकी है। बीती रीत मुकेश अंबानी की बेटी और कियारा की बचपन की सहेली ईशा अंबानी भी शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंची हैं।