काशी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास, 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात | PM Modi is on a two-day visit to Kashi. | Patrika News

11
काशी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास, 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात | PM Modi is on a two-day visit to Kashi. | Patrika News

काशी में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवास, 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात | PM Modi is on a two-day visit to Kashi. | News 4 Social

यह भी पढ़ें

शख्सियत : एसएसबी में असिस्टेंट कमांडेंट पद से दिया इस्तीफा, कर रहे चंदन की खेती

प्रधानमंत्री 23 फ़रवरी को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पीएम मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रम भाग लेंगे। सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: 22, 23, 24, 25 फरवरी तक 48 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट

काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़ें

IMD Weather alert: लखनऊ, रायबरेली समेत 35 जिलों में तेज आंधी और बारिश शुरू, रात को और बदलेगा मौसम

प्रधानमंत्री 22 फरवरी को रात में वाराणसी आएंगे। 23 को तीन प्रमुख कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम 23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और संत निरंजन दास से मुलाक़ात करके लंगर छकेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री सबसे बड़े प्लांट बनास डेयरी का करेंगे उद्घाटन, मिलेगा 1346 गांवों में को रोजगार

अमूल प्लांट बनास डेयरी से पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी करखियावं इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करखियांव में जनसभा भी करेंगे, जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान समेत लगभग 1 लाख लोग के रहने का दावा है। इस कार्यक्रम का थीम “पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News