‘कावासाकी बीमारी’ जिससे जूझ रहे थे मुनव्वर फारूकी के बेटे, जानें कितनी है खतरनाक

11
‘कावासाकी बीमारी’ जिससे जूझ रहे थे मुनव्वर फारूकी के बेटे, जानें कितनी है खतरनाक

‘कावासाकी बीमारी’ जिससे जूझ रहे थे मुनव्वर फारूकी के बेटे, जानें कितनी है खतरनाक

कावासाकी बीमारी को मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम भी कहा जाता है। यह बीमारी शरीर के ब्लड वैसल्स से जुड़ी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिल, फेफड़े, गुर्दे और आंत प्रभावित होते हैं। जो सिर्फ बच्चों को होती है।

Updated On:
Dec 07, 2024 | 04:34 PM


Kawasaki Disease: बिग बॉस ओटीटी के विनर और स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी कई वजह सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार वह एक बीमारी की वजह से वापस लाइमलाइट में आए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बेटे मिकाइल की गंभीर बीमारी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को कावासाकी बीमारी थी जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। क्योंकि इस बीमारी का इलाज काफी महंगा था। कई लोगों ने इस बीमारी का नाम भी नहीं सुना होगा।

मुनव्वर ने बातचीत के दौरान बताया कि यह बीमारी बच्चों को होती है। इसके इलाज के लिए उन्हें तीन इंजेक्शन चाहिए थे जिसकी कीमत करीब 25 हजार थी। लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह ये इंजेक्शन खरीद सकें। वह इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकले। लेकिन इस तरह की बीमारी किसी भी बच्चे को हो सकती है। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि यह कितनी खतरनाक है और इसके क्या लक्षण होते हैं।

क्या है कावासाकी बीमारी

कावासाकी बीमारी को मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम भी कहा जाता है। यह बीमारी शरीर के ब्लड वैसल्स से जुड़ी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिल, फेफड़े, गुर्दे और आंत प्रभावित होते हैं। इसमें सूजन आने लगती है जो कि सिर्फ बच्चों को ही होती है। यह बीमारी ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है। इस बीमारी में कई बार लोग बिना इलाज के भी ठीक हो जाते हैं। पता चलने पर इस बीमारी का इलाज संभव है। हालांकि इस बीमारी के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

कावासाकी बीमारी के लक्षण

इस बीमारी में तेज बुखार, लाल चकत्ते, शरीर में मुख्य अंगों पर सूजन, दस्त, उल्टी, लिम्प नोड्स में सूजन, आंखें लाल होना, हाथ पैरों की उंगलियां लाल होना, हृदय में सूजन, गले में सूजन जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। बता दें कि कावासाकी रोग संक्रामक नहीं है अर्थात यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है।

कितनी खतरनाक है कावासाकी बीमारी

ब्लड वैसल्स से जुड़ी यह एक गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से इसमें सूजन आ जाती है। यह काफी खतरनाक बीमारी है अगर यह गंभीर हो जाए तो पैशेंट को हार्ट अटैक भी हो सकता है। यह हार्ट पर बुरा असर डालती है। इस बीमारी के ज्यादातर मामले सर्दियों के समय भी रिपोर्ट किए जाते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News