कार पुल से गिरी, तीन युवकों की मौत: रीवा में होली पर घूमने निकले थे; बड़वानी में बस पलटी, 16 महीने की बच्ची की मौत – Rewa News h3>
रीवा और बड़वानी में दो हादसो में चार लोगों की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा रीवा में हुआ। यहां तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई। इसमें तीन युवकों की जान चली गई। दूसरा हादसा बड़वानी में हुआ। यहां एक यात्री बस पलट गई। इसमें 16 महीने की बच्ची की मौत
.
पहले बात रीवा की डिवाइडर तोड़कर पुल से गिरी कार रीवा जिले के गढ़ में नेशनल हाईवे-30 में तेज रफ्तार अर्टिगा डिवाइडर तोड़कर पुल से नीचे गिर गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इंजन तक बाहर जा गिरा। कार की स्पीड अधिक थी, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान बृजेंद्र पटेल, लवकुश पटेल और अक्षयलाल पटेल के रूप में हुई। तीनों गढ़ के निवासी थे। शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ भेजा गया।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें
हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। बॉडी कांच तोड़कर कार से बाहर लटक गई।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया।
घूमने फिरने निकले थे पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी लोग दूर परिवार के हैं। वह आपस में भाई और चाचा-भतीजे हैं। तीनों होली के त्योहार पर सैर सपाटा करने के लिए कार लेकर निकले थे। पुल के पास ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया।
अब बात बड़वानी की
मजदूरों से भरी बस पलटी, 30 घायल
बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे जूना झिरा गांव के पास मजदूरों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में 16 माह की बच्ची की मौत हो गई। करीब 30 लोग घायल हैं। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।
बस दोपहर में पलसूद से निकली थी। यात्रियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और ड्राइवर नशे में था। घायलों को 8 से 10 एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों से सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे से जुड़ी तस्वीरें
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल है।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में फंसे लोगों को निकाला।