कारोबारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज करेगी पुलिस

12
कारोबारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज करेगी पुलिस

कारोबारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज करेगी पुलिस

नई दिल्ली: 50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर मुकदमा दर्ज करने जा रही है। एनबीटी में खबर छपने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अफसरों ने इसे गंभीरता से लिया है। दुबई टी-10 लीग की टीम के मालिक ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को फिर से शिकायत मेल की है। पीड़ित कारोबारी दिल्ली पुलिस को पहले भी कई शिकायत दे चुका था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था। इससे लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट के हौसले बुलंद थे, जो कारोबारी और उसकी फैमिली को जान से मारने की धमकी देकर लगातार 50 करोड़ रुपये देने का दबाव बना रहे थे।सूत्रों ने बताया कि पीड़ित बिजनेसमैन दिल्ली का रहने वाला है, जिसका कारोबार दुबई में है। दिल्ली-दुबई उसका आना-जाना लगा रहता है। गैलन नाम के इस कारोबारी ने दिल्ली पुलिस को पहली कंप्लेंट 17 मार्च 2022 को दी थी। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट की तरफ से 50 करोड़ रुपये की डिमांड पूरी नहीं करने जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी थी। पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बाद विदेश में बैठे लॉरेंस के भांजे सचिन बिश्नोई, जो सिद्धू मूसेवाला मर्डर का आरोपी है, की तरफ से जुलाई 2022 से कॉल आने लगे।

लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर मांगी गई थी 2 करोड़ की रंगदारी, पुलिस का दावा- विदेश से की गई थी डिमांड
पीड़ित कारोबारी ने 8 अगस्त 2022 को फिर दिल्ली पुलिस को शिकायत भेजी। नेताजी सुभाष प्लेस थाने से रिसीव कराया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम से लिखी कंप्लेंट की कॉपी को प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल, स्पेशल सीपी क्राइम, स्पेशल सीपी स्पेशल सेल, स्पेशल सीपी नॉर्दर्न रेंज को भी भेजी गई। लेकिन गैंगस्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इससे सिंडिकेट के हौसले बुलंद हो गए। सूत्रों का दावा है कि लॉरेंस सिंडिकेट ने कारोबारी को धमकाने के लिए गुर्गों को निर्देश दे रखा है, जो दो-तीन बार बिजनेसमैन को लोकेट भी कर चुके हैं।

जिस दिन हत्थे चढ़ गया…कच्चा चबा जाऊंगा, गैंगस्टर लॉरेंस ने गुजरात की जेल से कॉल कर ‘बिजनेसमैनों’ से मांगे थे 2-2 करोड़
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से लेकर दुबई तक गुर्गे पीछे पड़े हैं। वे कभी भी इन पर या इनकी फैमिली हमला कर सकते हैं। इसलिए बिजनेसमैन काफी दहशत में हैं। एनबीटी में रविवार को खबर छपने के बाद पुलिस ने 50 करोड़ रुपये की रंगदारी की डिमांड के इस मामले पर केस दर्ज करने का फैसला किया है। लॉरेंस फिलहाल क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है, जिससे सनलाइट कॉलोनी के 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग कराने के केस में पूछताछ चल रही है। पीड़ित कारोबारी ने सोमवार को फिर से दिल्ली पुलिस को अपनी शिकायत भेज दी है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News