कारोबारी ने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा पत्नी-बच्चों की हत्या कर जान देने वाला मैसेज, कमरे के हालात देख पुलिस के भी उड़ गए होश
पुलिस के मुताबिक, कारोबारी की ओर से दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर भेजा गया एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें कारोबारी ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ हत्या और खुदकुशी का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृत महिला और दोनों बेटों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी शवों का सोमवार को पोस्टमॉर्टम होगा। डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि राजेश परिवार के साथ विपिन गार्डन सी ब्लॉक में रहते हैं। इनके साथ ही बुजुर्ग माता-पिता भी रहते हैं। राजेश 25 फुटा रोड स्थित सोम बाजार रोड पर एक परचून की दुकान चलाते हैं।
दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर भेजा मैसेज
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजेश ने अपने स्कूल के दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप पर रविवार तड़के अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने का मैसेज पोस्ट किया। जिसे देखकर उसके एक दोस्त ने इलाके में ही रहने वाले राजेश के बड़े भाई राजीव को घटना की सूचना दी। राजीव राव तुलाराम अस्पताल में डॉक्टर हैं और राजेश के घर से कुछ दूरी पर रहते हैं। सूचना मिलते ही वह सुबह करीब पौने छह बजे अपने छोटे भाई के घर पर पहुंचे। राजेश का कमरा बंद था, बगल वाले कमरे में उनके बुजुर्ग माता-पिता थे। काफी खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो राजीव ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
कमरे के हालात देख पुलिस के भी उड़े होश
वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई। अंदर जाकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। बिस्तर पर सुनीता और उसके दोनों बच्चों के शव पड़े थे। वहीं नीचे फर्श पर राजेश अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके हाथ की नस कटी हुई थी। राजेश की सांसे चल रहीं थीं। पुलिस ने सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सुनीता और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने राजेश के मोबाइल को जब्त कर लिया, जिससे उसने अपने दोस्त को भेजा था। उसमें आर्थिक कारणों से परेशान होकर कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजेश के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। फिलहाल मोहन गार्डन थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Indore में मार्कशीट के लिए महिला प्रिंसिपल को आग लगाई, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार