कामधेनु ने अपने पेंट कारोबार को अलग किया, अगली तिमाही में नई कंपनी को करेगी सूचीबद्ध

90
कामधेनु ने अपने पेंट कारोबार को अलग किया, अगली तिमाही में नई कंपनी को करेगी सूचीबद्ध

कामधेनु ने अपने पेंट कारोबार को अलग किया, अगली तिमाही में नई कंपनी को करेगी सूचीबद्ध

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

भाषा | Updated: Jun 20, 2022, 3:48 PM

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) कामधेनु लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ के आदेश के बाद उसके पेंट कारोबार को एक अलग इकाई के रूप में अलग कर दिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इस विलगाव के बाद इस्पात कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेगी जबकि अलग इकाई कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड पेंट कारोबार के विस्तार पर केंद्रित होगी। कामधेनु लिमिटेड ने कहा कि वह जुलाई-सितंबर तिमाही में नवगठित कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पूरा करने की योजना बना रही है। एनसीएलटी की चंडीगढ़ पीठ

 

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) कामधेनु लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ के आदेश के बाद उसके पेंट कारोबार को एक अलग इकाई के रूप में अलग कर दिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इस विलगाव के बाद इस्पात कारोबार पर ध्यान देना जारी रखेगी जबकि अलग इकाई कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड पेंट कारोबार के विस्तार पर केंद्रित होगी। कामधेनु लिमिटेड ने कहा कि वह जुलाई-सितंबर तिमाही में नवगठित कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पूरा करने की योजना बना रही है। एनसीएलटी की चंडीगढ़ पीठ ने पेंट व्यवसाय को अलग करने समेत ‘इंतजाम योजना’ को मंजूरी दी है। यह निर्णय बीएसई और एनएसई पर अगली तिमाही तक पेंट व्यवसाय के लिए होल्डिंग कंपनी के तौर पर कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड को बीएसई एवं एनएसई में सूचीबद्ध करने का रास्ता साफ करेगा। कंपनी के बयान के अनुसार, “इस योजना के तहत कंपनी कामधेनु वेंचर्स के प्रत्येक मौजूदा इक्विटी शेयर के मुकाबले पांच रुपये के अंकित मूल्य वाला एक इक्विटी शेयर जारी करेगी।” महीने की शुरुआत में दी गई मंजूरी के तहत सूचीबद्ध होने के बाद कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड की स्वामित्व संरचना बिल्कुल कामधेनु लिमिटेड जैसी होगी। कामधेनु लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी हरीश कुमार अग्रवाल ने कहा, “पेंट कारोबार को बंद करने के फैसले का मकसद इस कारोबार को अलग करना है। भारत में पेंट उद्योग में लगभग 18-20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी जा रही है जबकि कंपनी 30-40 प्रतिशत की दर से उच्च वृद्धि की उम्मीद कर रही है।” कंपनी के पेंट कारोबार ने वित्त वर्ष 2021-22 में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 241 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : kamdhenu separates his paint business, will list the new company in the next quarter
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News