कानपुर विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का दूसरा दिन: विभिन्न प्रदेशों से आए 70 से अधिक प्रतिभागियों ने डीपफेक विडियो पर की चर्चा – Kanpur News h3>
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय चतुर्थ एआईयू मूट कोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को डीपफेक विडियो पर चर्चा की गई। विभिन्न प्रदेशों से आए 70 से अधिक विधि के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
.
इसमें शामिल सभी 26 टीमों ने डीपफेक तकनीक की सहायता से होने वाले और एआई का प्रयोग करके किए जाने वाले नवीन पद्वति के अपराधों एवं ऐसे अपराधों से होने वाले संवैधानिक अधिकारों के हनन पर आधारित केसों पर मूट कोर्ट रूम में तीखी बहस करी।
सेमीफाइनल मुकाबले में दिखाया प्रदर्शन।
डीपफेक विडियो पर हुई चर्चा बहस के विषय का मुख्य आकर्षण तिरुफला नामक देश की एक नागरिक कावेरी जो की एक कथक नृतिका हैं, के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से संबंधित था, जिसमे डीपफेक तकनीक का प्रयोग करके उन्हें पाश्चात्य नृत्य करते हुए दिखाया जा रहा था।
कावेरी जी का कहना था कि उनका ये वीडियो “रास नृत्य प्रवाह” नामक संस्था द्वारा लीक किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने से उनके निजी व व्यावसायिक जीवन को आघात पहुंचा है साथ ही उनके सम्मान व निजता के अधिकार का भी उल्लंघन हुआ है।
इस विषय पर विभिन्न ऐतिहासिक मामलों की सहायता से याचिकाकर्ताओं और प्रतिवादियों ने प्रारंभिक राउंड में खंड-न्यायपीठों के समक्ष अपना अपना पक्ष रखा।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची 8 टीमें।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची 8 टीम
26 टीमों के मध्य दो प्रारंभिक राउंड हुए, जिसके परिणाम स्वरुप सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली 8 टीमों को क्वार्टर-फाइनल राउंड में प्रदर्शन करने का मौका मिला। इन 8 टीमों में AIUNMC-402, AIUNMC-411, AIUNMC-413, AIUNMC-414, AIUNMC-416, AIUNMC-422, AIUNMC-424 एवं AIUNMC-425 शामिल हैं।
सेमीफाइनल में पहुंची टीम
क्वार्टर-फाइनल राउंड में खण्ड–न्यायपीठ के समक्ष प्रदर्शन के बाद चार टीमें जिनमें AIUNMC-402, AIUNMC-411, AIUNMC-414 एवं AIUNMC-424 सेमीफाइनल में पहुंची। सूफी नाइट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन मूट कोर्ट के सेमी-फाइनल राउंड के समापन के बाद विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, उपस्थित रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तरंग बैंड द्वारा सूफी संध्या की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में प्रति-कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी, डॉ. दिव्यांशु शुक्ला, मयूरी सिंह, समरेंद्र सिंह, डॉ. स्मृति रॉय, डॉ. राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।