कानपुर में रेस्टोरेंट और बार मालिक पर FIR: गर्लफ्रेंड बोली- अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करके लाखों वसूले, जिदंगी बर्बाद करने की धमकी दी – Kanpur News h3>
कानपुर के रसूखदार व्यक्ति मोहनलाल गुप्ता के बेटे के खिलाफ काकादेव थाने में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर नजदीकी बढ़ाई और फिर कारोबार में घाटा होने की बात कहकर इंगेजमेंट और शादी टालता चला गया।
.
उसके कई महिलाओं से अनैतिक संबंध होने का विरोध करने पर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं अश्लील फोटो वीडियो से ब्लैकमेल करके लाखों रुपए वसूला। अलग होने के बाद अब युवक जबरन नजदीकी बढ़ाने का दबाव बना रहा है। युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
काकादेव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके शुरू की आरोपी की तलाश
काकादेव में रहने वाली युवती ने बताया कि 2014 में उसकी मुलाकात स्वरुप नगर शांति कुटीर निवासी मोहन लाल गुप्ता के बेटे शुभायु गुप्ता से हुई थी। शुभायु ने उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इस बीच आरोपी ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर छह से सात लाख रुपये ले लिए।
जब भी वह शादी के लिए कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल मटोली करता रहा। पीड़िता के मुताबिक शुभायु के साथ घूमने के दौरान उन्हें पता चला कि उसके कई महिलाओं से अनैतिक संबंध है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
उसने आरोपी से रिश्ता खत्म कर लिया। आरोप है कि उसके बाद भी आरोपी जबरन शादी करने का दबाव बना रहा। अब वह दूसरी जगह शादी करने पर जिंदगी बर्बाद व जान से मारने की धमकी दे रहा है।
आरोपी 12 मार्च 2025 को उनके पिता के ऑफिस गया। भाई व पिता से मारपीट की। वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर युवक की तलाश की जा रही है।
अब आपको बताते हैं कौन है आरोपी आरोपी शुभायु गुप्ता शांति कुटीर अपार्टमेंट में रहने वाले मोहनलाल गुप्ता का बेटा है। मोहनलाल गुप्ता आरती चिट फंड के मालिक हैं। सपा सरकार में पूर्व डीजीपी के बेहद करीबियों में उनकी गिनती होती थी। सपा नेता शिवपाल यादव से नजदीकी थी। इसके चलते उन्हें सरकार ने सुरक्षा में 10 पुलिस कर्मी दे रखे थे। शुभायु गुप्ता वीआईपी रोड पर एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट चलाता है। एक रेस्टोरेंट और बार लखनऊ में भी है।