कानपुर में बांग्ला मेले का शानदार आगाज: कोलकाता के ‘माताल’ बैंड ने जमकर मचाया धमाल, टाक दुम टाक दुम… गीत पर झूमें दर्शक – Kanpur News

21
कानपुर में बांग्ला मेले का शानदार आगाज:  कोलकाता के ‘माताल’ बैंड ने जमकर मचाया धमाल, टाक दुम टाक दुम… गीत पर झूमें दर्शक – Kanpur News

कानपुर में बांग्ला मेले का शानदार आगाज: कोलकाता के ‘माताल’ बैंड ने जमकर मचाया धमाल, टाक दुम टाक दुम… गीत पर झूमें दर्शक – Kanpur News

बांग्ला मेला में पारंपरिक परिधानों में शामिल महिलाएं

सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘उत्सारन’ की ओर से लाजपत भवन में उत्तर प्रदेश बांग्ला मेला-2025 का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय मेले में कोलकाता के सुप्रसिद्ध गायक दीप चटर्जी ने बैंड ‘माताल’ के साथ ‘बाउल’ संगीत, ‘दुमुर’ जैसे लोक गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया

.

कार्यक्रम की शुरुआत में एकला चलो… गाना गाती महिलाएं

कार्यक्रम का शुभारंभ कोलकाता से आए मशहूर लेखक राजा भट्टाचार्य, नाट्य कलाकार सुहान बसु, प्रबिर सरकार, बी के मिस्त्री व सुभाशीश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सारन के 30 सदस्यों ने समूह गायन एकला चलो रे… गाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। मेले में पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड की ओर से आयोजित बुक फेयर का भी आयोजन किया गया। बांग्ला मेले के पहले दिन का प्रथम आकर्षण बंगाली गीतों की अंताक्षरी रहा जिसमे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से विभिन्न टीमों ने भाग लिया।

अतिथियों को दैनिक NEWS4SOCIALएप की ओर से दिए गए जूट बैग

इनमे से उत्तर प्रदेश की 3 और दिल्ली की एक टीम के बीच फाइनल अंताक्षरी हुई । अंताक्षरी का संचालन देवाशीष देबराय व देबज्योति देवराय ने किया । मेले में बंगाल के सारेगामापा-2023 के फाइनलिस्ट दीप चटर्जी ने बैंड माताल के साथ ‘बाउल’, ‘दुमुर’ जैसे लोक गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया।

अंताक्षरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते प्रतिभागी

यहां पर ‘माताल’ ग्रुप के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। माताल बैंड में शंकर धर ने बांग्ला ढोल, शुबरोंजित साहा ने बांसुरी, बाप्पा ने कीबोर्ड, कृष्ण दास ने हैंड सोनिक पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।

मेले में लगे साड़ियों की स्टॉल पर हुई जमकर खरीदारी

इन सबके साथ ही मेले में बांग्ला परिधान, भोजन, ज्वैलरी के विभिन्न स्टाॅल्स में महिलाओं की भीड़ उमड़ी, महिलाओं ने बांग्ला परिधानों की जमकर खरीदारी की और व्यंजनों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों को दैनिक NEWS4SOCIALएप के अभियान ‘प्लास्टिक नहीं विकल्प चुने’ के तहत जूट बैग वितरित किए गए, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की।

विभिन्न प्रकार की आर्टिफिशियल आइटम देखती महिलाएं

कार्यक्रम का संचालन मृदुल घोष बिश्वास ने किया। इसके साथ ही आयोजन में अमिताभ चंद्र, प्रबिर सरकार, पुलक भट्‌टाचार्या, प्रतीक डे, शुभाशीष गुप्ता, अमिताभ बसु, केशव चक्रबर्ती, सुमित मुखर्जी, सत्यजीत मुखर्जी, सुदीप बरुआ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने दैनिक NEWS4SOCIALएप की ओर से तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवा कर मेले के यादगार पलों को संजो कर रखा।​​

देखिए कुछ तस्वीरें…​​​​​

सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर खिंचवाती मौसमी राय, सृष्टि दास, कविता समझदार

तनुश्री पुजारी व अंकिता चौधरी

मंजू बासु व अपर्णा घोष

शताब्दी बासु व नीता कर्मकार

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News