कांस्टेबल के भाई के घर चोरी का 24-घंटे में खुलासा: प्रेमिका के चक्कर में बेटे ने ही घर से चुराया था कैश और जेवरात, अपने ही घर में चोरी पर गया जेल – Kanpur News

1
कांस्टेबल के भाई के घर चोरी का 24-घंटे में खुलासा:  प्रेमिका के चक्कर में बेटे ने ही घर से चुराया था कैश और जेवरात, अपने ही घर में चोरी पर गया जेल – Kanpur News

कांस्टेबल के भाई के घर चोरी का 24-घंटे में खुलासा: प्रेमिका के चक्कर में बेटे ने ही घर से चुराया था कैश और जेवरात, अपने ही घर में चोरी पर गया जेल – Kanpur News

कानपुर के बिठूर में कांस्टेबल के भाई के घर हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। कांस्टेबल के भतीजे ने ही प्रेमिका के चक्कर में अपने घर से जेवरात और कैश चोरी किया था। पुलिस की जांच पड़ताल में खुलासा हुआ और पुलिस ने अपने ही घर में चोरी क

.

प्रेमिका के चक्कर में कर्ज में डूब गया था कांस्टेबल का भतीजा

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने चोरी का खुलासा करते हुए मंगलवार को बताया कि बिठूर के मंधना बगदौधी बांगर निवासी बृजेश कुमार दोहरे के घर पर 80 हजार कैश और करीब 4 लाख के जेवरात चोरी हुए थे। मामले की जांच की तो सामने आया कि वादी बृजेश का बेटा आयुष दोहरे संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने आयुष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो पहले तो गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गया। आयुष ने बताया कि मैं एक युवती से प्रेम करता हूं। उसके ऊपर मैने दूसरों दूसरों से उधार पैसे लेकर काफी पैसे खर्च कर दिये थे जिसे वापस करना था, लेकिन बेरोजगार होने के चलते पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था।

रुपए के चक्कर में सट्‌टा खेला तो सट्‌टे में भी काफी पैसा हार गया। इस तरह से मैं प्रेमिका के चक्कर में लाखों रुपए के कर्ज में डूब गया था। इस वजह से मैंने यह योजना बनाया और मौका पाकर जब मेरी मम्मी सुमन दोहरे तथा बहन आयुषी दोहरे व भाई ऋषि दोहरे छत के उपर धूप ले रहे थे। इस दौरान मेरे चाचा घर्मेन्द्र दोहरे बाहर से घर के अन्दर हो गये थे उसी समय मै दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के बहाने मम्मी से बताकर छत से नीचे आकर मौका पाकर कमरे के अन्दर रखी आलमारी के बगल रखी चाबी से आलमारी खोलकर लॉकर खोला और उसमे रखे मम्मी एवं बहन के सोने चांदी के गहनों को तथा नकदी रूपया 18580 चोरी कर लिया।

इसके बाद बाथरूम के छत के ऊपर पालीथीन मे रखकर छिपा दिया कि मौका पाकर इसे किसी सुनार के हाथ बेचकर कर्ज अदा कर देंगे और परिवार के किसी व्यक्ति को संदेह नही होगा इसलिए मैने ही पुलिस को कॉल करके बुलाया था और बार बार कार्यवाही करने की बात कर रहा था। पुलिस ने आयुष को मंगलवार को खुलासा करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News