कांग्रेस में रहने पर भी कोई इंटरव्यू नहीं होता… ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा ऐसा

95
कांग्रेस में रहने पर भी कोई इंटरव्यू नहीं होता… ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा ऐसा

कांग्रेस में रहने पर भी कोई इंटरव्यू नहीं होता… ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा ऐसा

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा वार
  • उन्होंने कहा कि एंट्री और एग्जिट के लिए कांग्रेस में कोई इंटरव्यू नहीं
  • सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में रहने के दौरान कोई इंटरव्यू नहीं होता है
  • कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सिंधिया ने राज्यों से वैट घटाने की अपील की

भोपाल
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia Latest News) को कांग्रेस छोड़े करीब दो साल हो गए हैं। अब वह खुलकर कांग्रेस पर वार करने लगे हैं। एमपी में भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के गढ़ में जाकर वह खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है। उनसे सवाल किया गया है कि कॉरपोरेट सेक्टर में कोई कंपनी छोड़कर जाता है, तो उसका एग्जिट इंटरव्यू होता है।

इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में न तो एंट्री के वक्त कोई इंटरव्यू होता और न ही एग्जिट के वक्त होता है। कांग्रेस में रहने के दौरान भी कोई इंटरव्यू नहीं होता है। वहीं, उन्होंने अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि हम कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। सभी राज्य सरकारों से हमने एविएशन फ्यूल पर वैट घटाने की मांग की थी। इससे प्रदेश में विमानों की संख्या बढ़ेगी तो आर्थिक प्रगति भी बढ़ेगी। हम आमलोगों पर बोझ नहीं डालेंगे।

दिग्विजय सिंह के गढ़ में घुसकर उनके करीबी को बीजेपी में ले गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- अब बार-बार आऊंगा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन राज्यों को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने एटीएफ पर लगने वाले 28-30 फीसदी वैट को घटाकर 1-2 फीसदी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वैट घटने के बाद ही फ्लाइट और हेलिकॉप्टर की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने दूसरे राज्यों से भी वैट घटाने की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन राज्यों से अपील की है कि आप वैट घटाइए और कनेक्टिविटी बढ़ाइए।

Siyasat Ke Raja: यूपी की वह लोकसभा सीट जिसने एक राजमाता और युवराज के रास्‍ते हमेशा के लिए अलग कर दिए
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एमपी में भी एक्टिव हैं। वह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं। साथ ही लोगों की जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को वह गुना-शिवपुरी के दौरे पर थे। इस दौरान राघोगढ़ में दिग्विजय सिंह के करीबी हिरेंद्र सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

Jyotiraditya Scindia Road Show : शिवपुरी में ‘महाराज’ का ग्रैंड रोड शो, कई लोगों की जेब कटी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News