कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रदीप जैन को चुनावी मैदान में उतारा, झांसी-ललितपुर लोकसभा से बनाया प्रत्याशी | Congress fielded former minister Pradeep Jain candidate Jhansi | News 4 Social h3>
कांग्रेस ने फिर दिखाई हरी झंडी, प्रदीप जैन को बनाया प्रत्याशी कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत सूची में अभी तक नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब प्रदीप जैन को हरी झंडी मिली, तो पार्टी में उत्साह बढ़ गया। वे इस बार गठबंधन के साथ उतरेंगे, जिससे चुनावी घमासान में रोचकता बढ़ गई है।
प्रदीप जैन: झांसी-ललितपुर का साथ देने के लिए तैयार प्रदीप जैन ने यह कहा, “गठबंधन ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनका भरोसा कायम रहे। झांसी-ललितपुर की जनता ने मुझे हमेशा साथ दिया है, और मैं उनका भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा।”
प्रदीप जैन: जातिवाद के खिलाफ उतरे सियासी रण में प्रदीप जैन ने अपने सियासी करियर की शुरुआत झांसी से की, जहां उन्होंने जातिवाद के खिलाफ अपनी प्रेरणा बताई। पूर्व मंत्री ने कहा मेरे साथ जनता है। मैं नहीं लड़ रहा जनता चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस ने फिर दिखाई हरी झंडी, प्रदीप जैन को बनाया प्रत्याशी कांग्रेस द्वारा जारी अधिकृत सूची में अभी तक नाम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जब प्रदीप जैन को हरी झंडी मिली, तो पार्टी में उत्साह बढ़ गया। वे इस बार गठबंधन के साथ उतरेंगे, जिससे चुनावी घमासान में रोचकता बढ़ गई है।
प्रदीप जैन: झांसी-ललितपुर का साथ देने के लिए तैयार प्रदीप जैन ने यह कहा, “गठबंधन ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उनका भरोसा कायम रहे। झांसी-ललितपुर की जनता ने मुझे हमेशा साथ दिया है, और मैं उनका भरोसा कभी नहीं टूटने दूंगा।”
प्रदीप जैन: जातिवाद के खिलाफ उतरे सियासी रण में प्रदीप जैन ने अपने सियासी करियर की शुरुआत झांसी से की, जहां उन्होंने जातिवाद के खिलाफ अपनी प्रेरणा बताई। पूर्व मंत्री ने कहा मेरे साथ जनता है। मैं नहीं लड़ रहा जनता चुनाव लड़ रही है।