कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी बोले, ‘मैं कमलनाथ को सबक सिखाऊंगा…’ | MP Election 2023 Former Congress MLA left the party in satna mp | Patrika News h3>
MP Assembly Election 2023: टिकट घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत भी शुरू हो गई है। पहला झटका नागौद में लगा है…
MP Assembly Election 2023: टिकट घोषित होते ही कांग्रेस में बगावत भी शुरू हो गई है। पहला झटका नागौद में लगा है। इस सीट से उम्मीदवारी जता रहे पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के महज कुछ घंटे बाद ही हाथ का साथ छोड़ बसपा का दामन थाम लिया है। बिफरे पूर्व विधायक ने कांग्रेस और कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला। कहा, कांग्रेस अगर सही प्रत्याशियों का चयन करती तो इस बार विंध्य की 30 में से 24 सीट जीतती, लेकिन अब लफंगे लोग टिकट बांट रहे हैं। पार्टी में मेरा अपमान हुआ है। मैं कमलनाथ को सबक सिखाऊंगा।’