कांग्रेस के चिंतन शिविर से निकलेगा 2024 की जीत का फॉर्मूला | Formula for victory of 2024 will emerge from Congress’s Chintan Shivir | Patrika News

126
कांग्रेस के चिंतन शिविर से निकलेगा 2024 की जीत का फॉर्मूला | Formula for victory of 2024 will emerge from Congress’s Chintan Shivir | Patrika News

कांग्रेस के चिंतन शिविर से निकलेगा 2024 की जीत का फॉर्मूला | Formula for victory of 2024 will emerge from Congress’s Chintan Shivir | Patrika News

उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह शिविर 13 से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा। इस शिविर से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की जीत का फॉर्मूला निकलेगा। शिविर में पार्टी कई प्रस्ताव पारित करेगी।

उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह शिविर 13 से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा। इस शिविर से ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की जीत का फॉर्मूला निकलेगा। शिविर में पार्टी कई प्रस्ताव पारित करेगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रस्तावों के जरिए मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस प्रस्ताव लाएगी। प्रस्ताव में मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह डूबोने सहित कई बिन्दुओं को शामिल किया जाएगा।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को यह प्रस्ताव तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और चिदम्बरम कई बार केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। ऐसे में इस प्रस्ताव के जरिए भी केंद्र पर हमला बोला जाएगा। गौरतलब है कि शिविर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगी। शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। इस शिविर में 400 नेताओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। शिविर में ऑल इंडिया कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे।

खेती-किसानी पर निगाहें

शिविर में खेती-किसानी पर भी प्रस्ताव लाया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जाएगी कि देश में तीन काला कानून बनाए थे। जिसके विरोध में एक साल तक देश में किसान आंदोलन चला और चुनाव में वोट कटने के डर से तीनों कानून को वापस लिया गया। कांग्रेस पार्टी की निगाह लोकसभा चुनाव में इन किसान वोटर्स पर भी रहेगी।

राजनीतिक और यूथ एंड एंपावरमेंट प्रस्ताव भी होगा अहम

पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। 2014 में 44 और 2019 में कांग्रेस को मात्र 52 सीटें मिली थीं। यही नहीं हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस सभी जगह बुरी तरह हारी। ऐसे में पार्टी नए सिरे से खड़ा होने के लिए चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है, जिसमें युवा वोटर को लुभाने के लिए पार्टी प्रस्ताव ला रही है। इसमें युवाओं को रोजगार देने सहित कई बिन्दु शामिल किया जाएगा। वहीं राजनीतिक प्रस्ताव के जरिए मोदी और भाजपा के खिलाफ हमला बोला जाएगा।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News