कांग्रेस की पहली लिस्ट में इनको मिल सकता है मौका, अब तक 50 से ज्यादा रहे प्रमुख पर 20 ही चढ़ सके विधानसभा की सीढ़ी | Rajasthan Congress First List Kab Aayegi, Congress First List Candidate Of Rajasthan Election 2023 | News 4 Social

25
कांग्रेस की पहली लिस्ट में इनको मिल सकता है मौका, अब तक 50 से ज्यादा रहे प्रमुख पर 20 ही चढ़ सके विधानसभा की सीढ़ी | Rajasthan Congress First List Kab Aayegi, Congress First List Candidate Of Rajasthan Election 2023 | News 4 Social

कांग्रेस की पहली लिस्ट में इनको मिल सकता है मौका, अब तक 50 से ज्यादा रहे प्रमुख पर 20 ही चढ़ सके विधानसभा की सीढ़ी | Rajasthan Congress First List Kab Aayegi, Congress First List Candidate Of Rajasthan Election 2023 | News 4 Social

Rajasthan Congress News: कांग्रेस में अग्रिम संगठनों की भूमिका हर दृष्टि से अहम रहती है। लेकिन इन संगठनों के अध्यक्ष पदों पर रहकर संघर्ष करने वाले नेताओं को पार्टी विधानसभा के टिकट कम ही दे पाती है। प्रदेश में अब तक करीब 50 से ज्यादा नेता अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष रहे, लेकिन करीब 20 नेताओं को ही विधानसभा पहुंचने का मौका मिल सका है।

जयपुर। Rajasthan Congress News: कांग्रेस में अग्रिम संगठनों की भूमिका हर दृष्टि से अहम रहती है। लेकिन इन संगठनों के अध्यक्ष पदों पर रहकर संघर्ष करने वाले नेताओं को पार्टी विधानसभा के टिकट कम ही दे पाती है। प्रदेश में अब तक करीब 50 से ज्यादा नेता अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष रहे, लेकिन करीब 20 नेताओं को ही विधानसभा पहुंचने का मौका मिल सका है। कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई प्रमुख भूमिका में पार्टी के साथ खड़े रहते हैं। लेकिन टिकटों में महत्व पूरा नहीं मिलने से कई बार विरोध के स्वर भी देखने को मिल चुके हैं। अब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर भी भागदौड़ चल रही है, ऐसे में फिर इन संगठनों के नेता जयपुर से दिल्ली की दौड़ में जुटे हैं। हालांकि हर विधानसभा चुनाव में पार्टी अग्रिम संगठनों के कुछ नेताओं को टिकट देती रही है। एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे अशोक गहलोत जहां तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, वहीं कमला बेनीवाल, गिरिजा व्यास, प्रभा ठाकुर, रघु शर्मा, महेश जोशी, शकुंतला रावत भी अग्रिम संगठनों से ही निकले हैं।

यह भी पढ़ें

BJP के 41 प्रत्याशियों की ‘Short Profile’, यहां देखें कौन कितना पढ़ा-लिखा और किसकी कितनी उम्र?

अग्रिम संगठनों प्रमुख रहे ये नेता पहुंचे विधानसभा
-जनार्दन सिंह गहलोत
– इंदिरा मायाराम
– केसी विश्नोई
-रघु शर्मा
– अश्क अली टांक
-विष्णु मोदी
-रघुवीर मीना
-अशोक चांदना
-जुबेर खान
-मीनाक्षी चंद्रावत

यह भी पढ़ें

प्रतिद्वंद्वी को नहीं मिला उम्मीदवार, एक ही पार्टी के दो लोग लड़े आमने-सामने

-धीरज गुर्जर
-मुकेश भाकर
-कमला बेनीवाल
– गिरिजा व्यास
– ममता शर्मा
– विजयलक्ष्मी विश्नोई
– शकुंतला रावत
-हीरालाल इंदौरा
– खेमराज कटारा
– महेश जोशी
-बाबूलाल नागर
-राकेश पारीक
अग्रिम संगठनों के प्रमुख रहे ये नेता नहीं पहुंच पाए विधानसभा
-सोमनाथ त्रेहन
-राजेंद्र के. शेखर
-नीरज डांगी
-कुलदीप इंदौरा
-पवन गोदारा
-रंजू रामावत
-के.के. हरितवाल
– सुमित भगासरा
-राकेश मीना
– अभिमन्यु पूनिया
-प्रभा ठाकुर
-अरुणा स्वामी
-रेहाना रियाज
-मुमताज मसीह
– एमपी जैन
– कैलाश सोयल
– सुरेश चौधरी
-सलीम भाटी
-डॉक्टर निजाम
-जवाहर जैन

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News