कहीं महीनो से बंद मिला नल- जल का पानी, उप स्वास्थ्य उप केंद्र में लटके थे ताले
h3>
– सरकार के आदेश पर जिले के 48 पंचायतों में अधिकारियों ने एक साथ की जांच
– डीएम ने भकुरा, डीडीसी तिलाठ तो एडीएम इमादपुर पंचायत में किए जांच
– मनरेगा, ग्रामीण आवास, आंगनबाड़ी, पीडीएस का कार्य मिला संतोषप्रद
आरा, हमारे संवाददाता।
सरकार के आदेश पर जिले के 48 पंचायतों में गुरुवार की डीएम, डीडीसी, एडीएम व सदर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जांच की। इस दौरान कहीं महीनो से नल – जल का पानी बंद मिला तो कहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटकते पाया गया। जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में पीएचईडी की ओर से कराये गए नल- जल योजना के कार्य गड़बड़ियां मिल रही है। कहीं पानी की सप्लाई बंद तो कहीं पर जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त मिला। इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं पहुंचा है। अधिकारियों की जांच में यह मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को डीएम राजकुमार ने आरा सदर प्रखंड के भकुरा पंचायत में, डीडीसी हरि नारायण पासवान ने पीरो प्रखंड के तिलाठ पंचायत में, एडीएम कुमारमंगलम तरारी प्रखंड के इमादपुर पंचायत में तो सदर एसडीओ बड़हरा प्रखंड में जांच किए। डीएमके जांच के दौरान भकुरा पंचायत में नल- जल योजना को छोड़कर अन्य योजनाएं ठीक-ठाक मिली। नल- जल योजना का पानी इस पंचायत के सभी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया।
संबंधित खबरें
सभी घरों तक नल-जल का पानी पहुंचाने का निर्देश
डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सभी घरों तक नल- जल का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपों को दुरुस्त करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर डीडीसी के निरीक्षण में पंचायत के वार्ड नंबर एक व दो में पिछले चार महीनों से पानी की सप्लाई बंद मिली। साथ हीं जगह- जगह पाइप क्षतिग्रस्त पाया गया। यह कार्य पीएचडी के द्वारा कराया गया है। डीडीसी ने स्थल से ही पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पानी की सप्लाई चालू कराने और क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने का आदेश दिया। इस पंचायत की अन्य योजनाओं में मनरेगा, गली- नाली योजना, आंगनवाड़ी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं पीडीएस दुकान से उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठीक-ठाक मिली। वहीं इसी पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में ताला लटके हुए मिला। एडीएम कुमारमंगलम ने जिले की इमादपुर पंचायत में योजनाओं की जांच की। इस पंचायत में भी नल- जल योजना में गड़बड़ी पाई गई। जहां लोगों को पानी नहीं मिलता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सर्वे कराकर इसे चालू कराने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बड़हरा प्रखंड के बड़हरा पंचायत में योजनाओं की जांच की। जहां कई योजनाओं में गड़बड़ी पाई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
– सरकार के आदेश पर जिले के 48 पंचायतों में अधिकारियों ने एक साथ की जांच
– डीएम ने भकुरा, डीडीसी तिलाठ तो एडीएम इमादपुर पंचायत में किए जांच
– मनरेगा, ग्रामीण आवास, आंगनबाड़ी, पीडीएस का कार्य मिला संतोषप्रद
आरा, हमारे संवाददाता।
सरकार के आदेश पर जिले के 48 पंचायतों में गुरुवार की डीएम, डीडीसी, एडीएम व सदर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जांच की। इस दौरान कहीं महीनो से नल – जल का पानी बंद मिला तो कहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला लटकते पाया गया। जिले के अधिकांश ग्राम पंचायतों में पीएचईडी की ओर से कराये गए नल- जल योजना के कार्य गड़बड़ियां मिल रही है। कहीं पानी की सप्लाई बंद तो कहीं पर जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त मिला। इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरों में अभी तक कनेक्शन नहीं पहुंचा है। अधिकारियों की जांच में यह मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को डीएम राजकुमार ने आरा सदर प्रखंड के भकुरा पंचायत में, डीडीसी हरि नारायण पासवान ने पीरो प्रखंड के तिलाठ पंचायत में, एडीएम कुमारमंगलम तरारी प्रखंड के इमादपुर पंचायत में तो सदर एसडीओ बड़हरा प्रखंड में जांच किए। डीएमके जांच के दौरान भकुरा पंचायत में नल- जल योजना को छोड़कर अन्य योजनाएं ठीक-ठाक मिली। नल- जल योजना का पानी इस पंचायत के सभी घरों तक नहीं पहुंच रहा है। कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया।
संबंधित खबरें
सभी घरों तक नल-जल का पानी पहुंचाने का निर्देश
डीएम ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सभी घरों तक नल- जल का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त पाइपों को दुरुस्त करने की बात कही। वहीं दूसरी ओर डीडीसी के निरीक्षण में पंचायत के वार्ड नंबर एक व दो में पिछले चार महीनों से पानी की सप्लाई बंद मिली। साथ हीं जगह- जगह पाइप क्षतिग्रस्त पाया गया। यह कार्य पीएचडी के द्वारा कराया गया है। डीडीसी ने स्थल से ही पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पानी की सप्लाई चालू कराने और क्षतिग्रस्त पाइपों को बदलने का आदेश दिया। इस पंचायत की अन्य योजनाओं में मनरेगा, गली- नाली योजना, आंगनवाड़ी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं पीडीएस दुकान से उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठीक-ठाक मिली। वहीं इसी पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र के निरीक्षण में ताला लटके हुए मिला। एडीएम कुमारमंगलम ने जिले की इमादपुर पंचायत में योजनाओं की जांच की। इस पंचायत में भी नल- जल योजना में गड़बड़ी पाई गई। जहां लोगों को पानी नहीं मिलता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अविलंब सर्वे कराकर इसे चालू कराने का निर्देश दिया। वहीं दूसरी ओर सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बड़हरा प्रखंड के बड़हरा पंचायत में योजनाओं की जांच की। जहां कई योजनाओं में गड़बड़ी पाई।