कहां है 4 साल का बेटा रेयांश? Abhinav के आरोपों पर खुलकर बोलीं Shweta Tiwari

154
कहां है 4 साल का बेटा रेयांश? Abhinav के आरोपों पर खुलकर बोलीं Shweta Tiwari


कहां है 4 साल का बेटा रेयांश? Abhinav के आरोपों पर खुलकर बोलीं Shweta Tiwari

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनके एक्स हसबैंड अभिनव के बीच उनके बेटे को लेकर होने वाली तनातनी आए दिन चर्चा में रहती है. हाल ही में अभिनव (Shweta Tiwari) ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए आरोप लगाया था कि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उनके बेटे को होटल में अकेला छोड़ गई हैं. अभिनव ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर फोन करके मदद भी मांगी थी और अब इस बारे में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का जवाब आ गया है.

श्वेता तिवारी ने दिया आरोपों का जवाब
बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने बताया, ‘मैंने फोन करके अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को बताया था कि मैं केप टाउन जा रही हूं और रेयांश परिवार के साथ सुरक्षित है. मेरी मां, मेरे रिश्तेदार और पलक उसकी देखभाल करने के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा मैं अपने शूट के बीच-बीच में रेयांश से बातचीत करती रहूंगी. मैंने अभिनव कोहली को ये सबकुछ बताया था और इसके बावजूद भी उसने जो वीडियो पोस्ट किए उन्हें देखकर मैं हैरान थी.’

रोज एक घंटे बेटे से होती है बातचीत
श्वेता ने कहा, ‘मैं वाकई इसके पीछे का एजेंडा नहीं समझ पा रही हूं, हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक वह एक भी दिन मिस किए हर रोज तकरीबन एक घंटे तक फोन पर रेयांश (Reyansh) से बात करता है. ईमानदारी से कहूं तो को हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक उसे सिर्फ आधा घंटा बात करने की अनुमति है लेकिन वह काफी ज्यादा देर तक बातें करता है और हम उसे कभी नहीं रोकते.’

रेयांश को साथ ले जाना चाहती थीं श्वेता
एक्ट्रेस ने कहा, ‘बावजूद इसके वह इस बात का दावा करता है कि उसे नहीं पता कि उसका बच्चा कहां है और वह कैसा है.’ एक्ट्रेस ने कहा कि वह चाहती थीं कि रेयांश (Reyansh) और उसकी नैनी को अपने साथ साउथ अफ्रीका ले जातीं लेकिन अभिनव व्यवस्थाओं को लेकर सहमत नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया है और अभिनव (Abhinav) वो शख्स है जो इसमें जरा भी योगदान नहीं कर रहा.

ये भी पढ़ें

Rakhi Sawant ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- गुंडा पीछे पड़ा था इसलिए करनी पड़ी शादी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link