‘कश्मीर में 27 हिंदुओं की हत्या, यहां 2700 की होगी’: छपरा में खुल्ले पैसों को लेकर मुस्लिम दुकानदार से विवाद के बाद मिली धमकी; पुलिस तैनात – Chhapra News

19
‘कश्मीर में 27 हिंदुओं की हत्या, यहां 2700 की होगी’:  छपरा में खुल्ले पैसों को लेकर मुस्लिम दुकानदार से विवाद के बाद मिली धमकी; पुलिस तैनात – Chhapra News

‘कश्मीर में 27 हिंदुओं की हत्या, यहां 2700 की होगी’: छपरा में खुल्ले पैसों को लेकर मुस्लिम दुकानदार से विवाद के बाद मिली धमकी; पुलिस तैनात – Chhapra News

छपरा में शनिवार को पैसों के लेनदेन से शुरू हुए विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। एक पक्ष ने इसे लेकर थाने में आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में कहा है कि ‘केले खरीदने को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ। इसके बाद दुकानदार और उसके साथियों ने धमकी दी- कश्मीर मे

.

मामला जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के शिव मोहम्मदपुर गांव का है।

अमरिंदर प्रसाद ने बताया कि ‘शनिवार को मैंने साहिबान अंसारी की फल दुकान से 50 रुपए में एक दर्जन केले खरीदे। जिसके लिए मैंने दुकानदार को 500 रुपए का नोट दिया। बाकी के 450 रुपए वापस मांगने पर वो बहस करने लगा।’

अमरिंदर का आरोप है कि ‘विवाद बढ़ने पर दुकानदार और उसके साथियों ने मेरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।’

घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

थाने में दिए आवेदन में 7 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ शिकायत

थाने में दिए गए आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया-

‘मैं अमरेन्द्र प्रसाद अपने दोस्त नीतीश कुमार सिंह के साथ इसुआपुर बाजार में सहिवान अंसारी की फल दुकान पर केले खरीदने गया था। मैंने 50 रुपए के केले खरीदे उसे 500/- रुपए का नोट दिया। बाकी 450/- रुपए मांगे तो बोला कि हमारे पास खुल्ले नहीं हैं, खुल्ले होंगे तो देंगे नहीं तो तुम जाकर कहीं से खुल्ला लेकर आओ। इसी बात पर हल्ला होने लगा उसके बाद सहिवान अंसारी हम दोनों को गाली देने लगे।’

‘जब हम दोनों ने मिलकर गाली देने से मना किया तब उनके पड़ोसी मिन्टू अंसारी, सबीर अंसारी, सेराज अंसारी, खुर्शीद अंसारी, श्मशाद अंसारी, जावेद हासमी और उनके साथ 20 अज्ञात लोग वहां लाठी-डंडे, रॉड लेकर पहुंच गए और बोलने लगे कि अभी कश्मीर में 27 हिन्दू की हत्या हुई है, यहां भी 2700 हिंदुओं की हत्या होगी।’

‘हत्या करने के नीयत से मेरे मित्र नीतीश कुमार सिंह को लाठी डंडे से मारने लगे। जिससे नीतीश के सिर और पूरे शरीर पर चोट आई। मैं बचाने लगा तो मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे पॉकेट से 9500/- मिन्टू अंसारी ने निकाल लिए और सेराज अंसारी ने मेरे गले से सोने की चेन निकाल ली। तब तक डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई। पुलिस के सामने भी वो मारपीट करते रहे। हल्ला होने पर बाजार के लोग दौड़े तब तक धमकी देते हुए सभी लोग वहां से भाग गए।’

थाने में दिए गए आवेदन की फोटो।

मामले को शांत कराने में जुटी पुलिस

इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने बताया- ‘फिलहाल स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों में सुलह की कोशिश की जा रही है। साथ ही दोनों पक्षों की ओर से आज सोमवार शाम शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई है।’

पहले के 5200 रुपए बकाए को लेकर भी दोनों पक्ष में विवाद हुआ था। अभी तक एक ही पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है।

QuoteImage

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए। घटना बैसरन घाटी की है। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हनीमून मनाने गए यूपी के शुभम से नाम पूछा, फिर गोली मार दी। यह देखकर युवक की पत्नी बेसुध हो गई। जबकि आतंकी फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।

इस हमले में बिहार के रहने वाले IB अफसर मनीष रंजन की भी मौत हो गई। वो सासाराम के रहने वाले थे और हैदराबाद में पोस्टेड थे। मनीष रंजन अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने मनीष को गोली मार दी। पूरी खबर पढ़ें

————————————–

इसे भी पढ़िए…..

पहलगाम हमले पर नेहा सिंह का वीडियो पाकिस्तान में वायरल:बोलीं-अटैक का बिहार चुनाव में सरकार करेगी इस्तेमाल; वॉर रुकवाने वाले टेरर अटैक नहीं रोक पाए

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए। इस घटना के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। वहीं भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि सरकार पहलगाम हमले का इस्तेमाल बिहार चुनाव में करेगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News