कश्मीरी पंडितों के पलायन पर विवेक अग्निहोत्री की नई डॉक्यु सीरीज, जानिए क्या है खास
Vivek Agnihotri ने हाल ही इस डॉक्यु सीरीज के बारे में ‘दैनिक भास्कर’ के साथ बातचीत में बताया और कहा कि इसमें वह कश्मीरी पंडितों के पलायन से लेक नरंसहार और उसकी वजहों को गहराई से बताएंगे। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक, ‘द कश्मीर: अनरिपोर्टेड’ डॉक्यु सीरीज के लिए पांच साल तक रिसर्च किया। इस सीरीज में कश्मीरी पंडियों के पलायन से जुड़े सभी मुद्दों, समस्यों और बची रिसर्च को सीरीज के रूप में दिखाया जाएगा।
क्या होगा The Kashmir: Unreported में?
बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल चमत्कारिक सफलता दर्ज करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स ’ का फॉलोअप इस साल रिलीज होगा। उसका नाम ‘द कश्मीर: अनरिपोर्टेड ’ है। उसे विवेक अग्निहोत्री ही बना रहें हैं। बेशक वह फिल्म नहीं, बल्कि डॉक्युमेंट्री के फॉर्मेट में होगा। उसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन से जुड़े मसलों पर उनकी बाकी बची रिसर्च को अगली कड़ी के तौर पर दिखाया जाएगा। खुद विवेक अग्नहोत्री ने इसकी पुष्टि कर दी है।
‘द कश्मीर: अनरिपोर्टेड’ ZEE5 पर होगी रिलीज
इस बारे में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि इस डॉक्यु सीरीज में वह कश्मीर के मुद्दों के साथ-साथ उसके इतिहास के बारे में भी अहम जानकारी देंगे। इस सीरीज के लिए विवेक अग्निहोत्री ने काफी मेहनत की। डायरेक्टर के मुताबिक, उन्होंने इसके लिए कई जानकारों समेत 600-700 लोगों के इंटरव्यू किए। ‘द कश्मीर: अनरिपोर्टेड’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। बस लास्ट शेड्यूल बाकी है। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि इसे कश्मीर और मुंबई के अलावा विदेश में शूट किया गया है। इसे इस साल गर्मियों में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा।
Vivek Agnihotri: वल्गर प्रोपेगेंडा बताने वालों पर विवेक अग्निहोत्री का हल्ला बोल, खुलेआम बोल दी इतनी बड़ी बात
‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज डेट बदली
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के बारे में भी बात की, जोकि उन महिला वैज्ञानिकों पर आधारित है, जिनके बलबूते भारत में कोरोना वैक्सिनेशन सफल हो सका था। विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि ‘द वैक्सीन वॉर’ पहले स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही थी। चूंकि उनकी फिल्म छोटे बजट की है और 15 अगस्त के आसपास दो बड़ी फिल्में (‘गदर 2’ और ‘एनिमल’) रिलीज हो रही हैं, इसलिए उन्होंने ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज में बदलाव का फैसला किया है। विवेक ने बताया कि अपनी फिल्म को वह या तो 15 अगस्त से एक हफ्ते पहले या फिर एक हफ्ते बाद रिलीज करेंगे। इन दो फिल्मों के बाद ही विवेक अग्निहोत्री ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शुरुआत करेंगे।