कश्मीरा शाह से झगड़े के बाद Ex को हैंडल करने का तरीका सिखाती नजर आईं उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल

264
कश्मीरा शाह से झगड़े के बाद Ex को हैंडल करने का तरीका सिखाती नजर आईं उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल


कश्मीरा शाह से झगड़े के बाद Ex को हैंडल करने का तरीका सिखाती नजर आईं उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल

एक्स को डंप करने के बाद उसे कैसे हैंडल करना है? यह सीखना है तो उर्फी जावेद का यह वीडियो देख लीजिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने अतरंगी कपड़ों और स्टाइल को लेकर हमेशा ही लोगों के निशाने पर रहने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) वीडियो में लड़कियों को सिखाती नजर आ रही हैं कि अगर एक्स को डंप कर दिया है तो उसे कैसे हैंडल करें।

इस वीडियो को उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी फोन उठाती हैं और ऐसा जाहिर करती हैं कि दूसरी तरफ से एक्स (Urfi Javed teaches how to handle ex) का फोन आया है। वह फोन उठाती हैं और कहती हैं, ‘कौन है? एक्स? सॉरी मेरा नया फोन है।’ इतना कहकर वह रिसीवर रख देती हैं।

उर्फी जावेद के इस वीडियो को देख यूजर्स की हंसी छूट गई और वह कमाल के रिऐक्शन दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में उर्फी अपने अजीब पहनावे के कारण भी कुछ लोगों के निशाने पर आ गई हैं।


Video: अब Kashmera Shah ने इशारों में Urfi Javed को कहा ‘अनपढ़’, खूब उड़ाई खिल्ली, बढ़ती जा रही है कैट फाइट!
कश्मीरा शाह से उर्फी का झगड़ा

बता दें कि उर्फी जावेद हाल ही कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में रहीं। इतना ही नहीं, एक बिल्डिंग के बाहर उनकी एक सिक्यॉरिटी गार्ड (Urfi Javed security guard fight) के साथ भी बहस हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा। उर्फी जावेद और कश्मीरा शाह (Urfi Javed Kashmera Shah fight) के बीच हाल ही झगड़ा तब शुरू हुआ, जब कश्मीरा ने यह कह दिया कि उर्फी सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही फेमस हैं। इस पर उर्फी का गुस्सा फूट पड़ा था। तब उन्होंने पपाराजी से बातचीत में कश्मीरा को जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं, रियल लाइफ में नहीं। आप तो दोनों में ही नहीं हो। क्या फायदा?’
VIDEO: Urfi Javed की छोटी बहन ने लूटा मजमा, ड्रेस के कारण मां को लोग दे रहे ताना
कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर ने Urfi Javed को दी Adult Series करने की सलाह, कहा- TV में अब नहीं मिलेगा काम
Bigg Boss OTT से चर्चा में आईं

उर्फी जावेद एक टीवी ऐक्ट्रेस हैं और कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं, लेकिन बीते साल ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) में आने के बाद से वह सुर्खियों में आ गईं। तब से उर्फी जावेद अपनी पब्लिक आउटिंग और ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Urfi Javed teaches how to handle ex

उर्फी जावेद ने सिखाया एक्स को कैसे हैंडल करें





Source link