कल हज़ारों युवाओं का जयपुर में लगेगा मज़मा, दो बड़े आयोजन से पुलिस-प्रशासन की होगी परीक्षा | Student Rights Yuva Hunkar Maharally And For Student Union Election And Rajasthan Unemployed Unified Federation | News 4 Social h3>
राजधानी जयपुर में गुरुवार 14 सितंबर को हज़ारों युवाओं का जमावड़ा रहने वाला है। दरअसल, युवाओं से जुड़े दो बड़े आयोजन एक दिन में होने जा रहे हैं। दोनों आयोजनों में ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को एकजुट करने की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से हज़ारों की संख्या में युवा जयपुर पहुंचेंगे।
राजधानी जयपुर में गुरुवार 14 सितंबर को हज़ारों युवाओं का जमावड़ा रहने वाला है। दरअसल, युवाओं से जुड़े दो बड़े आयोजन एक दिन में होने जा रहे हैं। दोनों आयोजनों में ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को एकजुट करने की पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों से हज़ारों की संख्या में युवा जयपुर पहुंचेंगे। ज़ाहिर हैं ऐसी स्थिति में क़ानून-व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को संभालने की स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर बड़ी चुनौती रहेगी।
आरएलपी का शक्ति प्रदर्शन, बेनीवाल भरेंगे ‘हुंकार’
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी गुरुवार को जयपुर में प्रदेश भर के युवाओं को एकजुट कर ‘शक्ति प्रदर्शन’ की तैयारी में है। ‘छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली’ का ये आयोजन शहर के विद्याधर नगर स्टेडियम पर होगा।
छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाना सरकार की हठधर्मिता, देखें वीडियो
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने सहित युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल राजधानी में होने जा रहे इस प्रदर्शन को सफल बनाने के जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर के दौरे कर सभा कर चुके हैं। इनमें ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को जयपुर के प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया गया है।
बेरोज़गारों का भी लगेगा जमावड़ा
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के आह्वान पर प्रदेश भर से बेरोज़गार युवाओं का भी जमावड़ा गुरुवार को जयपुर में रहने वाला है। महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में शहर के शहीद स्मारक पर युवा बेरोजगार एकजुट होंगे और विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को एकजुट करने के लिए पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाये गए हैं।
student union elections : एक दल टंकी पर चढ़ा, दूसरे ने मिनी सचिवालय तक की दंडवत यात्रा
बेरोज़गार महासंघ की मांगों में एक लाख पदों पर नई भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने, विभिन्न भर्तियों के नियम संशोधन की अधिसूचना जारी करने और लंबित भर्तियों सहित विभिन्न मांगे शामिल हैं।
पुलिस-प्रशासन की रहेगी परीक्षा
युवाओं से जुड़े एक दिन में दो बड़े आयोजनों के चलते हज़ारों की संख्या में युवाओं के जयपुर में आने की संभावना है। ऐसे में इन्हें कंट्रोल करने से लेकर क़ानून और ट्रेफिक सहित अन्य तमाम तरह की व्यवस्थाएं करना पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती रहेगी।