कल मिल जाएगा प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष: प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए कल होंगे नामांकन, जरूरी होने पर शनिवार को होगी वोटिंग – Jaipur News

3
कल मिल जाएगा प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष:  प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए कल होंगे नामांकन, जरूरी होने पर शनिवार को होगी वोटिंग – Jaipur News

कल मिल जाएगा प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष: प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए कल होंगे नामांकन, जरूरी होने पर शनिवार को होगी वोटिंग – Jaipur News

संगठन चुनाव के तहत शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी में प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी। कल दोपहर ढ़ाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

.

वहीं शाम पांच से छह बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। अगर शाम छह बजे बाद एक से अधिक नामांकन पत्र रह जाते है तो शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कराई जाएगी।

प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को केन्द्रीय पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी को प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया हैं। इन दोनों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कल प्रदेश से 25 राष्ट्रीय परिषद् सदस्यों का भी निर्वाचन होगा। जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होंगे।

प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया हैं।

मदन राठौड़ का प्रदेशाध्यक्ष बनना तय बेशक बीजेपी में कल प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन इस पद पर मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का निर्वाचित होना तय माना जा रहा हैं। मदन राठौड़ की प्रदेशाध्यक्ष पद पर 26 जुलाई 2024 को नियुक्ति हुई थी। ऐसे में उन्हें इस पद पर करीब 7 माह का समय ही हुआ हैं।

वहीं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी संगठन की बैठकों में इस बात के संकेत दे चुके है कि प्रदेशाध्यक्ष के पद पर मदन राठौड़ ही निर्वाचित होंगे। हालांकि बीजेपी मैसेज देने के लिए मदन राठौड़ के अलावा भी एक-दो नेताओं के नामांकन फॉर्म भरवा सकती हैं।

लेकिन फिर सभी फॉर्म नाम वापसी के समय वापस ले लिए जाएंगे।

चार जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होगी बीजेपी में संगठनात्मक दृष्टि से 44 जिले हैं। इनमे से 40 जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचित हो चुके हैं। लेकिन अभी भी चार जिलों झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर और जोधपुर उत्तर में बीजेपी जिलाध्यक्ष का निर्वाचन नहीं करा सकी हैं।

हालांकि बीजेपी के संविधान के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव से पहले आधे से एक ज्यादा जिलाध्यक्ष का निर्वाचन होना जरूरी हैं। लेकिन बीजेपी ने इससे ज्यादा जिलाध्यक्षों का निर्वाचन करवा लिया हैं।

ऐसे में अब माना जा रहा है कि इन चारों जिलों में नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष ही जिलाध्यक्ष नियुक्त करेंगे। इन जिलों में अब निर्वाचन की प्रक्रिया नहीं होगी। हालांकि प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया से पहले जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हो सकता हैं। लेकिन अब उसकी उम्मीद बहुत कम हैं।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News