कलेक्टर की कुर्सी पर बैठ हर महीने ले रहा था ₹ 400000 की रिश्वत, ट्रांसफर के 2 दिन बाद IAS नन्नूमल पहाड़िया गिरफ्तार

162
कलेक्टर की कुर्सी पर बैठ हर महीने ले रहा था ₹ 400000 की रिश्वत, ट्रांसफर के 2 दिन बाद IAS नन्नूमल पहाड़िया गिरफ्तार

कलेक्टर की कुर्सी पर बैठ हर महीने ले रहा था ₹ 400000 की रिश्वत, ट्रांसफर के 2 दिन बाद IAS नन्नूमल पहाड़िया गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान सरकार में विभागीय जांच आयुक्त पर तबादले के बाद भी रिश्वत के 16 लाख रुपये के चक्कर में अलवर का पूर्व कलेक्टर गिरफ्तार हुआ। 2 दिन पहले तक अलवर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठने वाले IAS नन्नूमल पहाड़िया के साथ एसीबी ने एक आरएएस अफसर और एक दलाल को भी रंगे हाथों पकड़ा है।

 

हाइलाइट्स

  • 2 दिन पहले तक अलवर कलेक्टर रहा IAS अफसर नन्नूमल पहाड़िया अरेस्ट
  • हर महीने 4 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था पहाड़िया
  • एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के बाद RAS अशोक सांखला और दलाल को भी गिरफ्तार किया
अलवर: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बार फिर ऊंचे आहदे पर बैठे एक सरकारी अफसर की करतूतों का भंडाफोड़ किया है। एसीबी ने 2 दिन पहले तक अलवर कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे सीनियर आईएएस अफसर नन्नूमल पहाड़ियां (ias nannumal pahadiya ) को गिरफ्तार किया है। पहाड़ियां पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे (delhi mumbai expressway) का काम कर रही फर्म से मासिक बंधी (रिश्वत) लेने का आरोप था। एसीबी ने इसका सत्यापन करवाया। इस दौरान पूर्व जिला कलेक्टर नन्‍नूमल पहाड़िया और आरएएस अफसर अशोक सांखला (ras ashok sankhala) के साथ एक दलाल को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने फर्म से नवंबर से फरवरी की बकाया रिश्वत राशि 16 लाख रुपए की डिमांड की थी। इसमें 8 लाख रुपए पहले ही ले चुके थे। बाकी रिश्वत लेते समय एसीबी ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद एसीबी आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी कर रही है।
अलवर में पूर्व कलेक्टर सहित एक RAS अधिकारी भी फंसा ACB के शिंकजे में, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार से काम नहीं रोकने की एवज में यह रिश्वत मांगी जाती थी। पीड़ित पक्ष के अनुसार लंबे समय से रिश्वत का यह खेल जारी था। हर महीने कलेक्टर को 4 लाख रुपए और आरएएस अफसर को 50 हजार रुपए देने होते थे। इसी मासिक बंधी की रकम नवंबर से फरवरी तक की बकाया बताई जा रही थी। कलेक्टर और आरएएस अफसर इसी मासिक बंधी की रकम 18 लाख रुपए के लिए ठेकेदार पर दबाव बना रहे थे। अलवर एसीबी ने शनिवार इसी मामले में कार्रवाई करते हुये नन्नूमल पहाड़िया और अशोक सांखला के साथ उनके दलाल नितिन शर्मा को परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हाइवे का काम चलाना है तो हर महीने लाखों की रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से इस मामले में शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि उसकी फर्म की ओर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे का काम किया जा रहा है। इस काम को निर्बाध रूप चलने देने की एवज में सरकारी अफसर मासिक बंधी के रूप में रिश्वत मांगते थे। इनमें जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, सैटलमेंट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी अशोक सांखला पर पिछले 4 महीने की बंधी नहीं देने पर परेशान करने का आरोप लगाया गया।

ऐसे पकड़े गए रिश्वतखोर अफसर

कलेक्टर की ओर से 16 लाख रुपये रिश्वत राशि मांगने और परेशान करने की शिकायत पर एसीबी हरकत में आई। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एनएन के सुपरवीजन में एसीबी अलवर इकाई ने जांच पड़ताल शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन में साबित हो गया कि दोनों अफसर इस रिश्वत के खेल में शामिल हैं। इसके बाद शनिवार को उप अधीक्षक पुलिस महेन्द्र कुमार और उनकी टीम ने जाल बिछाकर अलवर के सैटलमेन्ट ऑफिसर कम राजस्व अपीलीय प्राधिकारी आरएएस अफसर अशोक सांखला को परिवादी से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सांखला के साथ उसका दलाल नितिन शर्मा पर पकड़ा गया। पूर्व अलवर जिला कलेक्टर नन्‍नूमल पहाड़िया को जिला कलक्टर आवास से गिरफ्तार किया गया है।

शिक्षक तबादलों के लिए रिश्वत पर घिरी गहलोत सरकार, राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में खुली पोल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : rajasthan acb trap ex alwar district collector ias nannumal pahadiya and ras ashok sankhala with bribe
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News