कर्मियों को बंधक बनाकर फाइनेंस बैंक से 28 हजार लूटे

7
कर्मियों को बंधक बनाकर फाइनेंस बैंक से 28 हजार लूटे

कर्मियों को बंधक बनाकर फाइनेंस बैंक से 28 हजार लूटे


ऐप पर पढ़ें

अपराधियों ने धनरुआ के बिरंची मोड़ स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थानीय बरनी शाखा में शुक्रवार की दोपहर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पांच नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की। लुटेरों ने बैंक के कर्मी सहित कैश काउंटर से 28 हजार एक सौ रुपए लुट लिए। उन्होंने बैंक के ब्रज गृह को भी लूटने की कोशिश की। लेकिन दूसरी चाभी नहीं मिलने से वे लाकर लूटने में असफल रहे। सेफ में करीब सात लाख रुपये थे। धनरुआ थानेदार ने बताया कि बैंक के एरिया मैनेजर धमेंद्र कुमार ने स्टांप के ग्यारह हजार सहित कुल 28 हजार एक सौ रुपए की लूट का लिखित आवेदन दिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अधार पर अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।

शुक्रवार की दोपहर दो बाइक से पास बदमाश लूट की वारदात करने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थानीय बरनी शाखा में पहुंचे थे। हथियारबंद दो बदमाश पहले बैंक में घुसे और वे प्रथम तल्ले पर चले गए। वहां बैंक कर्मी सिंटू कुमार के साथ एक और स्टाफ मौजूद था। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दोनों का मोबाईल छीन उन्हें बाथरूम में ले जाकर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पीछे से अपराधियों के तीन साथी बैंक में घुसे और विरोध करने पर बैंक के गार्ड मोहित कुमार को पिस्टल की बट से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद दो अन्य कर्मियों को भी बंधक बना लिया गया।

20 मिनट तक तलाशते रहे कैश

बदमाश करीब 20 मिनट तक कैश की तलाश करते रहे। इस दौरान लुटेरों ने कैश काउंटर में रखे करीब 11 हजार सहित 28 हजार एक सौ रूपए लूट लिए। बाद में अपराधियों ने ब्रज गृह का लॉकर को लूटने की कोशिश की। अपराधियों को एक चाभी ने उन्हें मिल गई। लेकिन दूसरी चाभी नहीं मिलने से वे लाकर नहीं लूट सके। लाकर की दूसरी चाभी बैंक के शाखा प्रबंधक रविकांत चौबे के पास थी। घटना के वक्त वे बैंक के काम से जहानाबाद गए हुए थे। शाखा प्रबंधक के नहीं होने से लाकर में रखे करीब सात लाख रूपए लुटने से बच गए।

अपराधी फोरलेन के रास्ते हुए फरार

लूट के बाद अपराधियों ने बैंक कर्मियों के मोबाईल एक ड्रावर रखकर बाइक से मसौढ़ी से फोरलेन के रास्ते फरार होने में सफल हो गए। बाद में शाखा प्रबंधक रविकांत चौबे ने घटना की सूचना धनरुआ पुलिस को दी। बैंक में लूट की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी एसडीपीओ-2 के कन्हैया सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। घटना के करीब 45 मिनट पहले धनरुआ पुलिस रूटीन जांच के लिए बैंक में पहुंची थी। माना जा रहा है कि रेकी कर पुलिस के जाने के बाद अपराधियों ने वारदात की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News