कर्नाटक 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा: हरियाणा को 5 विकेट से हराया, पडिक्कल और स्मरण की फिफ्टी; अभिलाष को 4 विकेट

7
कर्नाटक 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा:  हरियाणा को 5 विकेट से हराया, पडिक्कल और स्मरण की फिफ्टी; अभिलाष को 4 विकेट

कर्नाटक 5वीं बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा: हरियाणा को 5 विकेट से हराया, पडिक्कल और स्मरण की फिफ्टी; अभिलाष को 4 विकेट

वडोदरा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 86 रन बनाए।

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल में कर्नाटक ने हरियाणा को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने 5वीं बार टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। कर्नाटक के वडोदरा स्टेडियम में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। कर्नाटक ने संभलकर बैटिंग की और 48वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 86 और रविचंद्रन स्मरण ने 76 रन बनाए। दोनों के बीच 128 रन की पार्टनरशिप भी हुई। पहली पारी में अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट लेकर हरियाणा को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच वडोदरा में ही खेला जाएगा।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा हरियाणा कोटाम्बी स्टेडियम में कर्नाटक ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हरियाणा ने 8वें ओवर में अर्श रंगा का विकेट गंवाया, जिन्होंने 10 रन बनाए। उनके बाद हिमांशु राणा और अंकित कुमार ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। हिमांशु 44 और अंकित 48 रन बनाकर आउट हुए और टीम का स्कोर 118/3 हो गया।

सेट बैटर्स के आउट होने के बाद हरियाणा से किसी भी बैटर ने बड़ी पारी नहीं खेली। अनुज ठकराल ने 23, राहुल तेवतिया ने 22, सुमित कुमार ने 21 और विकेटकीपर दिनेश बाना ने 20 रन बनाकर स्कोर 237 रन तक पहुंचा दिया। कर्नाटक के लिए अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस गोपाल को 2-2 विकेट मिले, जबकि हार्दिक राज के हाथ एक सफलता आई।

अभिलाष शेट्टी ने 4 विकेट लेकर हरियाणा को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।

पहले ओवर में कर्नाटक ने विकेट गंवाया 238 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कर्नाटक टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान मयंक अग्रवाल पहले ही ओवर में खाता खोले बगैर आउट हो गए। उनके बाद केवी अनीश ने पडिक्कल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। अनीश 22 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 66 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए।

पडिक्कल ने फिर स्मरण के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। पडिक्कल टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, तभी उन्हें निशांत सिंधु ने पवेलियन भेज दिया। पडिक्कल ने 86 रन बनाए। उनके बाद कृष्नन श्रीजिथ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

देवदत्त पडिक्कल ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की अहम पारी खेली।

स्मरण ने टारगेट के करीब पहुंचाया कर्नाटक ने 199 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्मरण ने श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर स्कोर 225 तक पहुंचा दिया। स्मरण भी टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए, उन्होंने 76 रन बनाए। श्रेयस ने आखिर में 23 रन बनाए और टीम को 47.2 ओवर में जीत दिला दी।

कर्नाटक से अभिनव मनोहर 4 गेंद में 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हरियाणा के लिए निशांत सिंधु ने 2 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज, अमित राणा और पार्थ वत्स को 1-1 सफलता मिली।

खबरें और भी हैं…