करौली हिंसा: पथराव और आगजनी में एसएचओ भी घायल, 50 अफसर और 600 जवान तैनात h3>
Rajasthan News: करौली में शनिवार को हुए बवाल में पथराव और आगजनी में कई लोग घायल हुए हैं। एसएचओ समेत करीब 45 लोगों के चोटें आई हैं। साम्प्रदायिक हिंसा से बचने और स्थिति कंट्रोल करने के लिए मौके पर 50 से अधिक अफसर और पुलिस के 600 जवान तैनात किए गए हैं।
करौली: राजस्थान के करौली में शनिवार को दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद हिंसा हुई। इस हिंसा में करीब 45 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। दोनों पक्षों की ओर से हुए पथराव और आगजनी में करौली एसएचओ सहित चार पुलिसकर्मी घायल हैं। वहीं वर्तमान में करौली अस्पताल में 10 लोगों का उपचार चल रहा है। वही एक गंभीर घायल को जयपुर रेफर किया गया है। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था खराब होने के बाद पहले धारा 144 लगाई गई, लेकिन फिर भी हालात कंट्रोल नहीं हुए तो जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। दो समुदायों के बीच विवाद के बाद करौली के एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनाक्रम को देखते हुए भरतपुर रेंज के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा सहित जयपुर से अनेक पुलिस अधिकारी भी करौली पहुंचे। जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी और करौली के पूर्व एसपी मृदुल कछवाहा को भी बुलाया गया। वर्तमान में करीब 50 पुलिस अधिकारी और 600 सुरक्षाकर्मी करौली में तैनात किए गए हैं। Karauli News Update: पत्थरबाजी की घटनाओं में 35 से अधिक घायल, करौली में लगाया गया कर्फ्यू यह है पूरा मामला यह पूरा विवाद नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान हुआ। यह बाइक रैली जैसे ही करौली के हटवारा बाजार में पहुंची तो वहां दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के बाद पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और करौली के बाजार भी बंद हो गए। समाज कंटकों ने वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब आधा दर्जन बाइक और आधा दर्जन से अधिक दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। Karauli News: नव संवत्सर पर निकली रैली पर पथराव के बाद हिंसा, साम्प्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लगाया गया हालात काबू करने में जुटी पुलिस फिलहाल करौली के फूटा कोट, भुडारा बाजार, छोटी हटरिया, हटवारा में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस अब हालात को कंट्रोल करने में लगी हुई है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने भी हिंसा फैलाई है, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
अगला लेखKarauli News Update: पत्थरबाजी की घटनाओं में 35 से अधिक घायल, करौली में लगाया गया कर्फ्यू
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : heavy police force deplyoed in karauli after communal riots on hindu new year Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews