करोड़ों की जमीन हड़पने में कानूनगो-लेखपाल समेत 7 पर FIR: फर्जीवाड़ा करके कानून-गो और लेखपाल ने अपने नाम कराई 5 करोड़ की जमीन, डीएम के आदेश पर एक्शन – Kanpur News h3>
कानपुर की कोतवाली पुलिस ने फर्जीवाड़ा करके करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में कानून-गो और लेखपाल समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों ने फर्जीवाड़ा करके करोड़ों की जमीन को अपने नाम ट्रांसफर कराई और फिर बेच डाली। डीएम की जांच में खुलासा होने के
.
वादी की बुआ ने लेखपाल और कानून गो के साथ मिलकर किया फर्जीवाड़ा
सचेंडी थाना क्षेत्र के रामपुर कला का पुरवा में रहने वाले संदीप सिंह ने बताया कि उराकी दादी स्व. मोहन लाला उर्फ लाल साहिबा ने उनके नाम रजिस्टर्ड वसीयत की थी। इसके चलते उन्हें सिंहपुर कठार पनकी में 3 बीघा और भीमसेन सचेंडी में करीब डेढ़ बीघा जमीन मिली थी। रजिस्टर्ड वसीयतनामा के साथ दान पत्र भी लिखा था। इसकी जानकारी उसकी बुआ राजपति, राजकुमारी और उनके परिवारजनों को भी थी। वसीयत की जानकारी होने के बाद भी दोनों बुआ और उनके परिवार ने मिलकर साजिश रची। इलाके की लेखपाल अरुणा द्विवेदी और तहसील राजस्व कर्मचारी (कानून-गो) आलोक दुबे के साथ मिलकर पूरी जमीन को राजपति और राजकुमारी ने पहले अपने नाम कराई। इसके बाद जमीन को लेखपाल और कानून गो के नाम बैनामा करके ट्रांसफर कर दिया। इतना ही नहीं पर्दे के पीछे के खिलाड़ी व फाइनेंसर अमित गर्ग की कंपनी आरएनजी इंफ्रा को दोनों ने पूरी जमीन को बेच दिया। लेखपाल और तहसील कर्मी ने कूटरचित प्रपत्रों के जरिए की।
पीड़ित ने बताया कि इस प्रकार लेखपाल और तहसील कर्मी ने उसके रिश्तेदारों से मिलीभगत करके उसके करोड़ों की जमीन हड़प ली। पीड़ित ने बताया कि वह मामले के सम्बंध में 13 सितम्बर 24 को कचहरी गया था, जहां लेखपाल, तहसील कर्मी और चार-पांच अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करते हुए धमकी दी। कहा कि जमीन को भूल जाओ और अब दोबारा कचहरी या इसके आसपास भी नजर आये तो पूरे परिवार समेत मार दिये जाओगे और लाश तक का पता नहीं चलेगा। इसके बाद वह लोग चले गये। उसने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की तो उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने अपनी जांच में उसकी शिकायत को सही पाया है।
जल्द अरेस्ट करके आरोपी भेजे जाएंगे जेल
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आशीष सिंह की तहरीर पर उनकी जमीन के दस्तावेजों से फर्जीवाड़ा करके करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में कोतवाली पुलिस ने लेखपाल अरणा द्विवेदी, तहसील कर्मी आलोक दुबे, वादी की बुआ राजपति देवी, राजकुमारी, फूफा रघुवीर सिंह, बुआ का बेटा अरुण सेंगर और फाइनेंसर अमित गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।