करेंसी मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर, डॉलर ने खाई पटखनी और रुपये में आ गई मजबूती – News4Social

0
करेंसी मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर, डॉलर ने खाई पटखनी और रुपये में आ गई मजबूती – News4Social

करेंसी मार्केट में हुआ बड़ा उलटफेर, डॉलर ने खाई पटखनी और रुपये में आ गई मजबूती – News4Social

Photo:FILE रुपया Vs डॉलर

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 86.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में यह मजबूती अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी आने से हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच डॉलर/रुपये की विनिमय दर में नकारात्मक रुझान है तथा विदेशी पूंजी का निरंतर आउटफ्लो निवेशकों की धारणा पर असर डाल रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.88 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने डॉलर के मुकाबले 86.58 के उच्चस्तर और 86.88 के निचले स्तर को छुआ। अंत में रुपया 86.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 34 पैसे की बढ़त है।

डॉलर में बिकवाली से आई रुपये में तेजी 

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर होकर 86.98 पर बंद हुआ था। बुधवार को ‘छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती’ के अवसर पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, “पिछले पांच दिन तक सीमित दायरे में रहने के बाद भारतीय रुपये में मजबूती आई है। विदेशी बैंकों की डॉलर बिकवाली से रुपये में यह तेजी आई है।” रुपये के लिए बाजार की गतिशीलता उत्तरोत्तर बढ़ रही है, क्योंकि अमेरिकी डॉलर प्रमुख और क्षेत्रीय, दोनों मुद्राओं के मुकाबले कमजोर पड़ रहा है।

रेट कट सायकल को रोक सकता है यूएस फेड

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात गिरावट के कारण रुपये में तेजी आई। एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के ब्योरे से पता चलता है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए ब्याज दरों में कटौती को रोक सकता है। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि कमजोर घरेलू शेयर बाजार और नए एफआईआई आउटफ्लो के कारण भारतीय रुपया थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में समग्र कमजोरी तेज गिरावट को कम कर सकती है।

डॉलर सूचकांक में गिरावट

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.95 पर आ गया। वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत बढ़त के साथ 76.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। स्थानीय शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 203.22 अंक की गिरावट के साथ 75,735.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 26.15 अंक टूटकर 22,906.75 अंक पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 3,311.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(पीटीआई/भाषा)

Latest Business News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News