करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद टूट गई थीं जेनिफर विगेंट, महीनों बंद कमरे में रोती रही थीं एक्ट्रेस

118
करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद टूट गई थीं जेनिफर विगेंट, महीनों बंद कमरे में रोती रही थीं एक्ट्रेस


करण सिंह ग्रोवर से तलाक के बाद टूट गई थीं जेनिफर विगेंट, महीनों बंद कमरे में रोती रही थीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने हालिया एक इंटरव्यू में अपने एक्स हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर और डिवोर्स के बाद की स्थिति को लेकर खुलकर बात की। बता दें जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर ने कई साल एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2012 में शादी कर ली थी लेकिन दो साल बाद ये रिश्ता टूट गया। अब एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका तलाक हुआ तो उन्होंने सबसे नाता तोड़ लिया और दूरी बना ली थी क्योंकि वह एकदम टूट गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। जेनिफर ने कहा कि वो समय सबसे दुर्भाग्यपूर्ण था।

जेनिफर विंगेट ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि हम दोनों तैयार नहीं थे। यह सिर्फ उनके (करण सिंह ग्रोवर) या सिर्फ मेरे बारे में नहीं, हम दोनों उस कदम को उठाने के लिए तैयार नहीं थे। हम इतने लंबे समय से दोस्त थे। हम हर बार जब भी मिले, हमेशा एनर्जी और फन रहता था। लेकिन मुझे लगता है कि वह दुर्भाग्यपूर्ण समय था।”

‘6-7 महीने रोती रही’
एक्ट्रेस Jennifer Winget कहती हैं, मैंने खुद को समझने के लिए 2 साल लगा दिए। मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या हो रहा है। वो समय मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। 6-7 महीने मैं रोती रही और फिर एक दिन मैं अचानक उठी और मैंने खुद को समझाया कि बस बहुत हो गया। मैं ऐसे खुद को बर्बाद नहीं कर सकती हूं। मैं ये डिजर्व नहीं करती हूं। किसी और की वजह से मैं ऐसे नहीं कर सकती हूं।


तलाक के बाद टूट गई थीं जेनिफर
शादी टूटने के बाद क्या हाल हो गया था? इस बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा कि तलाक के बाद मैं एकदम टूट गई थीं और सबसे दूरी बना ली थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं करूं। मैं क्या लोगों से कहूंगी। मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे कहते थे कि तुम बाहर निकलो और सबसे मिलो जुलो। लेकिन मुझसे नहीं हुआ। जब मैंने बाहर निकलने की कोशिश की तो लोग मुझे दुख की आंखों से देखते और सिमपिथी जताते।


बेचरी कहते थे लोग
जेनिफर ने बताया, लोग मुझे बेचारी की तरह ट्रीट करते थे। ये सब मुझे और तोड़ देता था। ये सब देखकर मैंने सोचा कि मैं घर से ही नहीं निकलूंगी। मैं समझती हूं कि लोग आपकी चिंता करते हैं और आपके लिए फीलिंग रखते हैं तो ऐसा करते हैं। लेकिन मैं इन सबसे डील करने के लिए तैयार नहीं थी। मैंने लोगों से खुद को अलग कर लिया।

फिल्म अच्छी हो तो ऑडियंस प्यार देगी, बुरी हो तो पतलून उतार देगी: रणबीर कपूर
प्यार, शादी, तलाक और फिर शादी
बता दें जेनिफर और Karan Singh Grover की शादी साल 2014 में टूट गई थी। दोनों की पहली मुलाकात दिल मिल गए सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों को प्यार हुआ और एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। फिर जेनिफर से अलग होने के बाद करण सिंह ग्रोवर ने साल 2016 में बिपासा बसु संग शादी की थी।





Source link